ETV Bharat / state

G20 Summit: नोएडा पुलिस अलर्ट, बॉर्डर पॉइंट पर चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान - बॉर्डर पॉइंट पर चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान

G20 शिखर सम्मेलन को लेकर नोएडा से दिल्ली लगने वाले सभी बॉर्डर पॉइंट पर एसीपी के नेतृत्व में डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. पुलिस हर आने जाने वाले वाहनों को रोककर बारीकी से चेक कर रही है.

s
s
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2023, 2:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली में 8 सितंबर यानी शुक्रवार से जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है. विदेशी मेहमानों के भारत आने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पुलिस शहर में सुरक्षा के लिए दिन-रात जुटी हुई है. इसी क्रम में नोएडा से दिल्ली लगने वाले सभी बॉर्डर पॉइंट पर एसीपी के नेतृत्व में डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. नोएडा के चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज, मॉडल टाउन, न्यू अशोक नगर सहित सभी प्वाइंटों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. जहां पर पुलिस हर आने जाने वाले वाहनों को रोककर बारीकी से चेक कर रही है. दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. आज शाम 5 बजे से दिल्ली में किसी भी मालवाहक वाहनों के आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दी जाएगी.

डीसीपी ट्रैफिक का बयान

जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर गौतमबुद्ध नगर जनपद में लगाई गई सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि रूट डायवर्जन का कार्य ईस्टर्न पेरिफेरल, यमुना एक्सप्रेसवे सहित अन्य हाईवे पर भी किया गया है. ताकि भारी और हल्के माल वाहक नोएडा में प्रवेश न कर सकें. जाम की समस्या उत्पन्न ना हो. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में उन्हीं माल वाहक वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास इंट्री पास होगा. किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम को अलर्ट पर रखा गया है. सीसीटीवी कैमरों से भी वाहनों की निगरानी की जा रही है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

विदेशी मेहमानों के भारत आने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. सम्मेलन के दौरान जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे वहां भी सुरक्षा का पहरा सख्त कर दिया गया है. वहीं, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इतना ही नहीं दिल्ली में फुटफॉल कम करने के लिए 207 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें-G20 Summit: G20 शिखर सम्मेलन के दौरान इन 10 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएंगे परेशान

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली में 8 सितंबर यानी शुक्रवार से जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है. विदेशी मेहमानों के भारत आने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पुलिस शहर में सुरक्षा के लिए दिन-रात जुटी हुई है. इसी क्रम में नोएडा से दिल्ली लगने वाले सभी बॉर्डर पॉइंट पर एसीपी के नेतृत्व में डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. नोएडा के चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज, मॉडल टाउन, न्यू अशोक नगर सहित सभी प्वाइंटों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. जहां पर पुलिस हर आने जाने वाले वाहनों को रोककर बारीकी से चेक कर रही है. दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. आज शाम 5 बजे से दिल्ली में किसी भी मालवाहक वाहनों के आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दी जाएगी.

डीसीपी ट्रैफिक का बयान

जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर गौतमबुद्ध नगर जनपद में लगाई गई सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि रूट डायवर्जन का कार्य ईस्टर्न पेरिफेरल, यमुना एक्सप्रेसवे सहित अन्य हाईवे पर भी किया गया है. ताकि भारी और हल्के माल वाहक नोएडा में प्रवेश न कर सकें. जाम की समस्या उत्पन्न ना हो. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में उन्हीं माल वाहक वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास इंट्री पास होगा. किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम को अलर्ट पर रखा गया है. सीसीटीवी कैमरों से भी वाहनों की निगरानी की जा रही है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

विदेशी मेहमानों के भारत आने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. सम्मेलन के दौरान जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे वहां भी सुरक्षा का पहरा सख्त कर दिया गया है. वहीं, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इतना ही नहीं दिल्ली में फुटफॉल कम करने के लिए 207 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें-G20 Summit: G20 शिखर सम्मेलन के दौरान इन 10 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएंगे परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.