नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने शनिवार को लॉकडाउन, क्राइम और कोविड के मामलों का जायजा लिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस मीटिंग में कानून और व्यवस्था, वैक्सीनशन, ब्लैक मार्केटर-कोविड चीट और कोविड की वजह से अनाथ हुए बच्चों के भविष्य को लेकर भी चर्चा हुई.
कोविड की वजह से अनाथ हुए बच्चों को लेकर दिए जरूरी
सीपी ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान उन बच्चों को लेकर चर्चा की, जिनके माता-पिता दोनों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई. सीपी ने उन बच्चों को की देखभाल के लिए सीडब्लूसी की मदद से आश्रय और पुनर्वास के निर्देश दिए और साथ ही एडॉप्ट करने वालों पर भी पैनी निगाह बनाए रखने को कहा जिससे ये बच्चे मानव तस्करी के चंगुल में ना फंस जाएं.
सोशल डिस्टेंसिंग पर भी ध्यान देने को कहा
लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके साथ ही सब्जी-फल मंडी, ग्रोसरी स्टोर्स पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ेंः कोरोना की तीसरी लहर से पहले बढ़ी अभिभावकों की चिंता, बच्चों के लिए वैक्सीन की मांग तेज
इस मीटिंग से सभी स्पेशल सीपी, सीपी, सारे रेंज के ज्वाइंट सीपी और सभी जिलों के डीसीपी, एसीपी और एसएचओ वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े.
ये भी पढ़ेंः ITBP के कॉन्स्टेबल सोवन बनर्जी ने कोरोना योद्धाओं को गाना गाकर किया नमन