ETV Bharat / state

महिला पुलिसकर्मी से लूट के मामले में SHO की लापरवाही, पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

रबूपुरा कोतवाली में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी के साथ बुधवार रात को अज्ञात बदमाशों ने बदतमीजी करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में रबूपुरा कोतवाली प्रभारी विवेक श्रीवास्तव को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गुरुवार को सस्पेंड कर दिया है.

d
d
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 8:26 PM IST

महिला पुलिसकर्मी से लूट के मामले में SHO की लापरवाही, पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

नई दिल्ली/नोएडा: रबूपुरा कोतवाली में तैनात महिला पुलिसकर्मी अलका चौधरी बुधवार की रात को दादरी थाने से ड्यूटी पर रबूपुरा थाने जा रही थी. उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने महिला पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी की और मोबाइल को लूट लिया. जांच में पता चला है कि इस वारदात के बाद भी रबूपुरा कोतवाली में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई. बल्कि, रबूपुरा कोतवाली प्रभारी विवेक श्रीवास्तव इस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया. पुलिस ने इस मामले को लूट नहीं बताया, बल्कि किसी शराबी की शरारत बताई.

इसकी शिकायत पीड़ित महिला पुलिस कर्मी ने पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों से की. लेकिन जांच के दौरान पता चला कि यह लूट है. इसके बाद थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है. (Policeman suspended in Noida) इस मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने एसीपी से पूरी रिपोर्ट मांगी है.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि रबूपुरा थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी 13 दिसंबर को रबूपुरा में ड्यूटी के लिए जा रही थी. शाम को 7:30 बजे जब रास्ते में शराबी ने रास्ता पूछने के बहाने उनको रोक लिया और उसके बाद मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. इस मामले का संज्ञान लेते हुए आला अधिकारियों से शिकायत की गई, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और एक टीम गठित कर दी गई है जो आरोपी की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: चार हत्याओं का आरोपी तालिब गाजियाबाद से गिरफ्तार, STF को ऐसे मिली सफलता

लापरवाही करने पर नपेंगे अधिकारी

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि जिले में महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. यदि पुलिस अधिकारी भी लापरवाही करते पाए जाते हैं, तो उन पर भी गाज गिरेगी. महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है.

उनका कहना है कि जब पुलिसकर्मियों के साथ ही लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, तो आम लोग कैसे सुरक्षित होंगे, जिसको लेकर लोगों ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की गुहार भी पुलिस के अफसरों से लगाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महिला पुलिसकर्मी से लूट के मामले में SHO की लापरवाही, पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

नई दिल्ली/नोएडा: रबूपुरा कोतवाली में तैनात महिला पुलिसकर्मी अलका चौधरी बुधवार की रात को दादरी थाने से ड्यूटी पर रबूपुरा थाने जा रही थी. उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने महिला पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी की और मोबाइल को लूट लिया. जांच में पता चला है कि इस वारदात के बाद भी रबूपुरा कोतवाली में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई. बल्कि, रबूपुरा कोतवाली प्रभारी विवेक श्रीवास्तव इस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया. पुलिस ने इस मामले को लूट नहीं बताया, बल्कि किसी शराबी की शरारत बताई.

इसकी शिकायत पीड़ित महिला पुलिस कर्मी ने पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों से की. लेकिन जांच के दौरान पता चला कि यह लूट है. इसके बाद थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है. (Policeman suspended in Noida) इस मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने एसीपी से पूरी रिपोर्ट मांगी है.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि रबूपुरा थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी 13 दिसंबर को रबूपुरा में ड्यूटी के लिए जा रही थी. शाम को 7:30 बजे जब रास्ते में शराबी ने रास्ता पूछने के बहाने उनको रोक लिया और उसके बाद मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. इस मामले का संज्ञान लेते हुए आला अधिकारियों से शिकायत की गई, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और एक टीम गठित कर दी गई है जो आरोपी की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: चार हत्याओं का आरोपी तालिब गाजियाबाद से गिरफ्तार, STF को ऐसे मिली सफलता

लापरवाही करने पर नपेंगे अधिकारी

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि जिले में महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. यदि पुलिस अधिकारी भी लापरवाही करते पाए जाते हैं, तो उन पर भी गाज गिरेगी. महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है.

उनका कहना है कि जब पुलिसकर्मियों के साथ ही लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, तो आम लोग कैसे सुरक्षित होंगे, जिसको लेकर लोगों ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की गुहार भी पुलिस के अफसरों से लगाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.