नई दिल्ली/नोएडा: सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन का पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस आयुक्त ने 8 नई पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पुलिस आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व रखरखाव को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि हमारे यहां मुख्यालय से आठ गाड़ियां प्राप्त हुई थी, जिनमें सभी उपकरणों व फॉर्मेलिटीज को पूरा कर थानों के लिए रवाना कर दिया गया. हमारे यहां पर थानों में 22 गाड़ियां है. कुछ चौकियों पर गाड़ी की कमी है. जल्द ही डीजीपी कार्यालय से समन्वय स्थापित कर अन्य गाड़ियां प्राप्त की जाएंगी और गाड़ियों की कमी को दूर किया जाएगा, ताकि पुलिस का रिस्पांस पीड़ितों को समय से मिल सके और अपराध पर लगाम लगाने के लिए कानून व्यवस्था स्थापित हो सके.
उन्होंने कहा कि वाहनों के आ जाने से पुलिस का रिस्पांस टाइम अच्छा हो जाएगा, जिससे पीड़ितों को समय से मदद मिल पाएगी. जल्द ही अन्य चौकियों के लिए भी गाड़ियों की डीजीपी कार्यालय से मांग की जाएगी, ताकि पुलिस अपराध पर लगाम लगा सके. कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ व पुलिस रिस्पांस टाइम को बेहतर बनाने के लिए नए वाहनों को पुलिसकर्मियों को सौंपी गई. आठ नई वाहन थाना सेक्टर 58, थाना ईकोटेक, थाना बिसरख, थाना सेक्टर 20, थाना दनकौर, थाना रबूपुरा तथा वीआईपी एस्कॉर्ट के लिए रवाना की गई. सभी वाहनों में फर्स्ट एड किट जीपीएस व अन्य उपकरण लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें : नोएडाः 50 साल के अधेड़ ने 4 साल की मासूम के साथ किया डिजिटल रेप
इसके अलावा पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए बने क्रेच (शिशु ग्रह) में जाकर बच्चों से मुलाकात की और केयरटेकर से बात की. उन्होंने बच्चों को चॉकलेट वितरण की. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त भारती सिंह, डीसीपी मुख्यालय राम बदन सिंह, एसीपी लाइन महेंद्र सिंह देव अन्य अधिकारी मौजूद रहे.