नई दिल्ली: नार्थ दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ ने धोखाधड़ी करने वाले एक इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग तक पहुंचने के लिए पुलिस ने पांच महीने तक टेक्निकल सर्विलांस की मदद से छानबीन की और आरोपियों तक पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल, दो कार और वारदात में इस्तेमाल अन्य सामान भी बरामद किया गया है.
डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार, जो लोग विदेश जाते हैं, वे फॉरेक्स कार्ड यूज करते हैं. गिरफ्तार आरोपी उस फॉरेक्स कार्ड की डिटेल को बदलकर दूसरे कार्ड में ट्रांसफर करवाकर बैंकॉक, हांगकांग और दुबई में जाकर अमाउंट निकालते थे. वहां से फिर दूसरे माध्यम से पैसे इंडिया मंगवाते थे. डीसीपी ने बताया कि यह गैंग 2019 से सक्रिय था. दिल्ली निवासी एक महिला के साथ धोखाधड़ी कर उसके फॉरेक्स कार्ड से 11 लाख रुपये निकाले गए हैं, तब उसने इस मामले की शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने उस महिला का ट्रैवल रिकॉर्ड निकाला, जो उसने इंडिया से थाईलैंड के दौरान किया था. फिर उस डाटा की टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जांच की. लगातार छानबीन के बाद पुलिस को आरोपियों के बारे में पता चला और फिर उन्हें दबोचने में कामयाब हुई.
फॉरेक्स कार्ड अलग-अलग बैंक से मिलता है, जब लोग विदेश जाते हैं. वहां पहले से फॉरेक्स कार्ड में डिपॉजिट अमाउंट को जब विदेश में खर्च करते हैं, तो अलग से चार्ज नहीं लगता है. यह गैंग इसका फायदा उठाकर फॉरेक्स कार्ड को टारगेट करके चिटिंग करते थे, क्योंकि लगातार विदेश जाने वाले लोग इस फॉरेक्स कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और उसमें लाखों रुपये डिपॉजिट पहले से रखते हैं.
ये भी पढ़ें: Gangrape with Minor: आठवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, मां से नाराज होकर जा रही थी मौसी के घर