ETV Bharat / state

घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, दो फरार - घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले

ग्रेटर नोएडा के कासना पुलिस ने मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की थी, जिससे दो लोग घायल हो गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 8:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में रोडवेज की घटना के बाद दबंगों के द्वारा घर में घुसकर गाली गलौज कर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शहीद विनोद भाटी गोल चक्कर के पास से दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट की थी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

दरअसल, 28 जुलाई की शाम को भीम सिंह मढैया निवासी अंश होटल से अपनी गाड़ी से घर जा रहा था. तभी एक कार सवार दबंगों की कार तेजी से अंश की गाड़ी से गुजरी, इस दौरान अंश की गाड़ी उसकी कार से टच हो गई. कार सवार दबंगों ने अंश के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद अंश वहां से गाड़ी लेकर अपने घर पहुंच गया. दबंग भी पीछे-पीछे घर पहुंच गए और उन्होंने घर पर जाकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की. साथ ही अवैध हथियार से जानलेवा हमला कर दिया.

अंश के परिजन ने कासना कोतवाली में दबंगों के खिलाफ शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस मारपीट की एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. जिसके आधार पर पुलिस ने दनकौर थाना के दादूपुर निवासी अनिल उर्फ डिपलू और सागर उर्फ सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, दूसरे मामले में कासना थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. 29 जुलाई को पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ नाबालिग युवती के साथ छेड़खानी करने की पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पोक्सो अधिनियम सहित अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी. पुलिस ने रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर थाना कटरा निवासी प्रमोद को घरबरा रोड से गिरफ्तार किया है, जो वर्तमान में कासना थाना क्षेत्र के अंतर्गत साइड पाइप में झुग्गी झोपड़ी मे रह रहा था.

ये भी पढ़ें : Greater Noida Crime: 40 लाख के अवैध गांजे के साथ पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में रोडवेज की घटना के बाद दबंगों के द्वारा घर में घुसकर गाली गलौज कर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शहीद विनोद भाटी गोल चक्कर के पास से दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट की थी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

दरअसल, 28 जुलाई की शाम को भीम सिंह मढैया निवासी अंश होटल से अपनी गाड़ी से घर जा रहा था. तभी एक कार सवार दबंगों की कार तेजी से अंश की गाड़ी से गुजरी, इस दौरान अंश की गाड़ी उसकी कार से टच हो गई. कार सवार दबंगों ने अंश के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद अंश वहां से गाड़ी लेकर अपने घर पहुंच गया. दबंग भी पीछे-पीछे घर पहुंच गए और उन्होंने घर पर जाकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की. साथ ही अवैध हथियार से जानलेवा हमला कर दिया.

अंश के परिजन ने कासना कोतवाली में दबंगों के खिलाफ शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस मारपीट की एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. जिसके आधार पर पुलिस ने दनकौर थाना के दादूपुर निवासी अनिल उर्फ डिपलू और सागर उर्फ सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, दूसरे मामले में कासना थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. 29 जुलाई को पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ नाबालिग युवती के साथ छेड़खानी करने की पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पोक्सो अधिनियम सहित अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी. पुलिस ने रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर थाना कटरा निवासी प्रमोद को घरबरा रोड से गिरफ्तार किया है, जो वर्तमान में कासना थाना क्षेत्र के अंतर्गत साइड पाइप में झुग्गी झोपड़ी मे रह रहा था.

ये भी पढ़ें : Greater Noida Crime: 40 लाख के अवैध गांजे के साथ पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.