नई दिल्ली: हत्या और लूट मामलों में पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहे एक आरोपी को मोहन गार्डन थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान जतिन सैनी के रूप में हुई है और यह मोहन गार्डन के रामा पार्क इलाके का रहने वाला है.
दो कोर्ट ने किया था भगोड़ा घोषित: डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार तिलक नगर थाने में 2018 में हत्या और जनकपुरी थाने में 2022 में लूट का मामला आरोपी के खिलाफ दर्ज था. जिससे पुलिस को इसकी तलाश थी. इन मामलों में लगातार फरार रहने पर द्वारका कोर्ट और तीस हजारी कोर्ट द्वारा पिछले साल सितंबर और जुलाई महीने में इसे भगोड़ा घोषित किया गया था.
आरोपी को ट्रैक करने में लगी थी पुलिस: डीसीपी ने बताया कि भगोड़ा के खिलाफ चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत एसएचओ मोहन गार्डन की देखरेख में एसआई मनीष, हेड कॉन्स्टेबल दिनेश और अजित की टीम का गठन किया गया था. पुलिस टेक्निकल के साथ मैन्युअल सर्विलांस की सहायता से भगोड़ें को ट्रैक करने में लगी हुई थी.
गुप्त सूत्रों की सूचना पर मिली सफलता: गुप्त सूत्रों को भी सक्रिय जानकारी के लिए लगाया गया था, तभी आरोपी के मूवमेंट के बारे में सूचना मिली थी कि वह इस वक़्त रामा पार्क इलाके में रह रहा है और किसी से मिलने के लिए मोहन गार्डन के पीपल रोड के पास आने वाला है. ऐसे में ट्रैप लगाकर उसे दबोच लिया.
ये भी पढ़ें: जाफराबादः दिव्यांग युवती के साथ घर में घुसकर रेप, आरोपी फरार, इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई