नई दिल्ली: मौरिस नगर थाना पुलिस ने डीयू इलाके में स्नैचिंग व झपटमारी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल दोनों आरोपी सड़क से जा रही अकेली छात्राओं व महिलाओं के साथ स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उनको जेल भेज दिया है.
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने दी जानकारी
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 29 जनवरी को एक छात्रा ने शिकायत दी कि वह डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में क्लास अटेंड करने के लिए आई थी. उसी दौरान सड़क से जाते हुए दो स्कूटी सवार लड़कों ने उसका मोबाइल फोन झपट लिया और खालसा कॉलेज की तरफ भाग गए. इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की पकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया.
आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर देता था वारदात को अंजाम
बता दें कि मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला. पड़ताल के दौरान मौरिस नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि उत्तरी पश्चिमी जिले की मॉडल टाउन थाना पुलिस ने सूरज उर्फ सूर्या उर्फ वरुण नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो डीयू इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम दे रहा था.
मौरिस नगर थाना पुलिस ने रिमांड पर लिया
मौरिस नगर थाना पुलिस उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आई. तभी पूछताछ में पता चला कि उसके साथ स्नैचिंग की वारदातों में उसका एक अन्य साथी सागर भी शामिल है. दोनों इलाके में लंबे समय से स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पूछताछ में पुलिस ने आरोपियों से चोरी की स्कूटी भी बरामद की है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: अदालत ने मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई 20 वर्ष कारावास की सजा, लगाया इतने का जुर्माना