ETV Bharat / state

नोएडा में पैसा वसूली के लिए गए इंजीनियर पर तानी पिस्टल, शिकायत दर्ज

राजस्व वसूली करने गए बिजली विभाग के इंजीनियर के साथ गाली गलौच और पिस्टल तानने का मामला सामने आया है. आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है.

ncr news
एनसीआर की खबरें
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 7:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में राजस्व वसूली करने गए बिजली विभाग के इंजीनियर की कनपटी पर पिस्टल तानने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-113 में की है. पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है. वहीं इस मामले में बिजली विभाग के जेई और उनकी टीम का आरोप है कि पुलिस से लिखित रूप में शिकायत की गई, पर पुलिस द्वारा इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है और न ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पीड़ित सोहन पाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-122 सब स्टेशन पर तैनात है. रविवार को जेई और स्टॉफ के साथ सोहनपाल पर्थला खंजरपुर स्थित गांव में राजस्व वसूली के लिए गए थे. आरोप है कि 32 हजार रुपये से अधिक का बकाया होने पर जब टीम ने गांव के व्यक्ति के घर का कनेक्शन काटा तो पड़ोस के एक व्यक्ति ने कनपटी पर पिस्टल लगा दी और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. स्टाफ के लोगों ने किसी तरह इंजीनियर को बचाया.

पीड़ित ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज करने की अपील पुलिस से की है. शिकायत के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर रही है. वहीं, नोएडा के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि मामला संज्ञान में है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस टीम मामले की जाच मे जुटी हुई है.

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में राजस्व वसूली करने गए बिजली विभाग के इंजीनियर की कनपटी पर पिस्टल तानने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-113 में की है. पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है. वहीं इस मामले में बिजली विभाग के जेई और उनकी टीम का आरोप है कि पुलिस से लिखित रूप में शिकायत की गई, पर पुलिस द्वारा इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है और न ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पीड़ित सोहन पाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-122 सब स्टेशन पर तैनात है. रविवार को जेई और स्टॉफ के साथ सोहनपाल पर्थला खंजरपुर स्थित गांव में राजस्व वसूली के लिए गए थे. आरोप है कि 32 हजार रुपये से अधिक का बकाया होने पर जब टीम ने गांव के व्यक्ति के घर का कनेक्शन काटा तो पड़ोस के एक व्यक्ति ने कनपटी पर पिस्टल लगा दी और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. स्टाफ के लोगों ने किसी तरह इंजीनियर को बचाया.

पीड़ित ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज करने की अपील पुलिस से की है. शिकायत के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर रही है. वहीं, नोएडा के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि मामला संज्ञान में है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस टीम मामले की जाच मे जुटी हुई है.

a
a

ये भी पढ़ें : Cyber Crime: ग्रेटर नोएडा में साइबर जालसाजों की शिकार बनी युवती, 30 लाख रुपए की ठगी

ये भी पढ़ें : वृद्ध के मौत मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.