नई दिल्ली: मशहूर कवि कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कोरोना को लेकर उन्होंने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी किया है, उन्होंने लिखा है कि 'आप, मैं और आपदा के इस समय में 'हम भारत के लोग' मिलकर इस वायरस से लड़ेंगे'.
-
एक ज़रूरी संवाद - आप, मैं और आपदा के इस समय में 'हम भारत के लोग'... सुनें और साझा करें #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/gYS3bX5qS9
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">एक ज़रूरी संवाद - आप, मैं और आपदा के इस समय में 'हम भारत के लोग'... सुनें और साझा करें #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/gYS3bX5qS9
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 14, 2020एक ज़रूरी संवाद - आप, मैं और आपदा के इस समय में 'हम भारत के लोग'... सुनें और साझा करें #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/gYS3bX5qS9
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 14, 2020
उन्होंने कहा है भारत के लोगों ने कई लड़ाईंयां लड़ी हैं और जीती है. ये बड़ी लड़ाई नहीं है सब साथ मिलकर सावधानी बरतेंगे तो कोरोना वायरस से जीत जाएंगे.
वीडियो में उन्होंने कहा है कि ये बीमारी हवा में ट्रैवल नहीं करती. इस बीमारी को फैलने के लिए लोगों का आपस में मिलना जरूरी होता है, जिससे बचने की सलाह उन्होंने दी है. उन्होंने 15-20 सैकेंड तक हाथ धोने की बात कही है. साथ ही अगर सर्दी, खांसी जैसी बीमारी हो तो अपने आप को आइसोलेशन करने की सलाह दी है ताकि ये बीमारी समाज में न फैले.