नई दिल्ली: रसोई गैस सिलेंडर के बाद अब PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) के दाम आज से बढ़ गये हैं. मौजूदा समय में PNG गैस की कीमत 29.66 रुपए स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर है, जिसे 1.25 रुपए बढ़ाकर 30. 91 रुपए स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर कर दिया गया है. बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू होंगी.
18 अगस्त को बढ़ी थीं रसोई गैस की कीमतें- रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़े
रसोई गैस के बढ़े हुए दाम के मैसेज ग्राहकों को मिलने लगे हैं और 29 अगस्त यानी आज से यह कीमतें लागू हो जायेंगी. इससे पहले भी पीएनजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. 8 जुलाई को पीएनजी की कीमत में 1.25 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद दोबारा से 1.25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों ने लगाया शतक, CNG ने भी दिया झटका
बता दें कि इससे पहले लगातार बढ़ती महंगाई का बोझ आम आदमी पर पड़ रहा है, रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी पिछले दिनों इजाफा हुआ है, इसके साथ ही पेट्रोल डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं.