ETV Bharat / state

छह अगस्त को दिल्ली मंडल के 14 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे पीएम, किए जाएंगे यह कार्य

author img

By

Published : Aug 4, 2023, 8:12 PM IST

आगामी छह अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, जिसमें दिल्ली मंडल के 14 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी

नई दिल्ली: देश में रेलवे का कायाकल्प करने की दिशा में पहले रेलगाड़ियों का आधुनिकीकरण करने के बाद अब देश के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत 508 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे, जिसमें दिल्ली मंडल के 14 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इसके तहत दिल्ली एनसीआर के सब्जी मंडी, नरेला, दिल्ली कैंट, गाजियाबाद और फरीदाबाद स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने शुक्रवार को बड़ौदा हॉउस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि 3,300 करोड़ की लागत से देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास व आधुनिकरण किया जाएगा. इसमें रेलवे स्टेशनों पर मौजूदा अनावश्यक ढांचों को हटाकर उसकी जगह बढ़िया रोशनी और पेंटिंग की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही यह कार्य भी कराए जाएंगे जो इस प्रकार हैं-

  1. स्टेशनों का सिटी सेंटरों के रूप में विकास
  2. रेलवे स्टेशनों को शहर के दोनों छोरों से किया जाएगा कनेक्ट
  3. स्टेशन भवनों को सुंदर और आधुनिक लाइटिंग से किया जाएगा सुसज्जित
  4. दी जाएगी 4जी सुविधा के साथ फ्री वाई फाई
  5. दिव्यांगजनों की सहूलियत के हिसाब से आने जाने के लिए रास्ते और शौचालय
  6. स्टेशनों के आगे और पीछे दोनों तरफ की जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था
  7. स्टेशनों के भीतर कई तरह के स्टॉल होंगे मौजूद
  8. प्लेटफार्म को अपग्रेड करके किया जाएगा उनका विस्तार
  9. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों से युक्त होगा पूरा रेलवे स्टेशन
  10. स्टेशनों के अंदर गाड़ियों के आने जाने के लिए की जाएगी व्यवस्था

यह भी पढ़ें-Ashwini Vaishnav Visit Indore: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे इंदौर, रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर दिए निर्देश

शोभन चौधुरी ने बताया कि हम लोग रेलवे के प्रोजेक्ट को 30 से 40 साल के विजन को ध्यान में रखकर पुनर्विकास की योजना बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल इन सभी में सबसे बड़े तीन रेलवे स्टेशन गाजियाबाद, फरीदाबाद और दिल्ली कैंट हैं. इस दौरान उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों का डेमो प्रस्तुत करते हुए उसके वीडियो और फोटो भी साझा किए. साथ ही उन्होंने स्टेशनों के अंदर की भव्यता दिखाने के लिए यूपी के अयोध्या रेलवे स्टेशन का नजारा भी प्रस्तुत किया.

यह भी पढ़ें-गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय महिला का पैर फिसला, देखिए RPF इंस्पेक्टर ने कैसे बचाई जान

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी

नई दिल्ली: देश में रेलवे का कायाकल्प करने की दिशा में पहले रेलगाड़ियों का आधुनिकीकरण करने के बाद अब देश के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत 508 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे, जिसमें दिल्ली मंडल के 14 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इसके तहत दिल्ली एनसीआर के सब्जी मंडी, नरेला, दिल्ली कैंट, गाजियाबाद और फरीदाबाद स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने शुक्रवार को बड़ौदा हॉउस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि 3,300 करोड़ की लागत से देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास व आधुनिकरण किया जाएगा. इसमें रेलवे स्टेशनों पर मौजूदा अनावश्यक ढांचों को हटाकर उसकी जगह बढ़िया रोशनी और पेंटिंग की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही यह कार्य भी कराए जाएंगे जो इस प्रकार हैं-

  1. स्टेशनों का सिटी सेंटरों के रूप में विकास
  2. रेलवे स्टेशनों को शहर के दोनों छोरों से किया जाएगा कनेक्ट
  3. स्टेशन भवनों को सुंदर और आधुनिक लाइटिंग से किया जाएगा सुसज्जित
  4. दी जाएगी 4जी सुविधा के साथ फ्री वाई फाई
  5. दिव्यांगजनों की सहूलियत के हिसाब से आने जाने के लिए रास्ते और शौचालय
  6. स्टेशनों के आगे और पीछे दोनों तरफ की जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था
  7. स्टेशनों के भीतर कई तरह के स्टॉल होंगे मौजूद
  8. प्लेटफार्म को अपग्रेड करके किया जाएगा उनका विस्तार
  9. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों से युक्त होगा पूरा रेलवे स्टेशन
  10. स्टेशनों के अंदर गाड़ियों के आने जाने के लिए की जाएगी व्यवस्था

यह भी पढ़ें-Ashwini Vaishnav Visit Indore: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे इंदौर, रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर दिए निर्देश

शोभन चौधुरी ने बताया कि हम लोग रेलवे के प्रोजेक्ट को 30 से 40 साल के विजन को ध्यान में रखकर पुनर्विकास की योजना बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल इन सभी में सबसे बड़े तीन रेलवे स्टेशन गाजियाबाद, फरीदाबाद और दिल्ली कैंट हैं. इस दौरान उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों का डेमो प्रस्तुत करते हुए उसके वीडियो और फोटो भी साझा किए. साथ ही उन्होंने स्टेशनों के अंदर की भव्यता दिखाने के लिए यूपी के अयोध्या रेलवे स्टेशन का नजारा भी प्रस्तुत किया.

यह भी पढ़ें-गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय महिला का पैर फिसला, देखिए RPF इंस्पेक्टर ने कैसे बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.