नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में देश की जनता के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम करने का फैसला किया. बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में की गई. मोदी सरकार का यह फैसला बढ़ती हुई महंगाई में एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है. मोदी सरकार के इस फैसले का हर कोई स्वागत कर रहा है. इस फैसले को लेकर हर कोई इसका अभिनंदन कर रहा है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने किया स्वागत: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के मौके पर गैस सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम करने का ऐलान किया है. सामान्य उपभोक्ताओं को 200 रुपए की कमी के साथ ही उज्जवला योजना के अंतर्गत मिलने वाले 200 रुपये की सब्सिडी को बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है. मोदी के इस फैसले को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि यह राखी के उत्सव पर देश के पीएम द्वारा देश की करोड़ों बहनों के लिए सौगात है.
ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता
75 लाख नए गैस कनेक्शन: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि यह काफी हर्ष का विषय है कि उज्जवला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे. देश में अब तक 9.5 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन मोदी सरकार दे चुकी है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज देश के लगभग हर घर में एलपीजी कनेक्शन हैं यानि लगभग 33 करोड़ कनेक्शन हैं.
उन्होंने कहा कि 2014 में एलपीजी के कनेक्शन लगभग 9 करोड़ थे जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार पदभार संभाला था. तब से लेकर आज तक महिलाओं के लिए दिए जाने गैस कनेक्शन में बड़ी संख्या में वृद्धि हुई है. सचदेवा ने कहा कि विपक्ष में मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर खलबली मच चुकी है. उन्हें जनता के लिए खुशी नहीं है बल्कि यह दुख है कि मोदी सरकार यह सराहनीय कदम कैसे उठा रही है.
ये भी पढ़ें: Sister gave priceless gift: रक्षाबंधन से पहले छोटी बहन ने किडनी डोनेट कर भाई को दी नई जिंदगी