ETV Bharat / state

अमित शाह, जेपी नड्डा के बाद अब पीएम मोदी की दिल्ली के चुनाव में होगी एंट्री - दिल्ली चुनाव 2020

सोमवार अपराहन 3 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में चुनावी रैली होने वाली है. जिसमें पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले 20 प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहेंगे.

PM Narendra Modi
पीएम मोदी
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 8:35 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही आज से अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रचार में शामिल होने जा रहे हैं. सोमवार अपराहन 3 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में चुनावी रैली होने वाली है. जिसमें पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले 20 प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी की दिल्ली के चुनाव में होगी एंट्री

आज पूर्वी दिल्ली और कल पश्चिमी दिल्ली में होगी रैली
4 फरवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्वारका में चुनावी रैली होगी. सोमवार यानि आज पूर्वी दिल्ली में होने वाली रैली में पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्रों में आने वाले 20 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी शामिल होंगे. इसी तरह से द्वारका में होने वाली रैली में पश्चिमी दिल्ली एवं दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाले 20 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी शामिल होंगे.
चुनाव प्रचार में केजरीवाल पर हमला जारी
पार्टी के वरिष्ठ नेता जी-जान से प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार में कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह लड़ाई सच और झूठ के बीच की है. सच स्थापित हो रहा है और झूठ विलुप्त हो रहा है. अरविंद केजरीवाल सरकार 5 वर्षों तक काम करने के बजाय सिर्फ बहाने बनाती रही. केंद्र सरकार की योजनाओं में बाधा डालती रही. इसके बावजूद केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

delhi election 2020
पीएम मोदी की रैली की तैयारी

'शिक्षा, स्वास्थ्य में भी केजरीवाल फ्लॉप'
BJP का आरोप है कि केजरीवाल लोगों को गुमराह कर रहे थे. लेकिन अब उनकी सच्चाई सामने आ गई है. वह दिल्ली में विश्वस्तरीय शिक्षा की बात करते थे लेकिन पहले 15 लाख बच्चे स्कूल में पढ़ते थे. जो घटकर 12 लाख हो गए हैं. नए स्कूलों बनाने की बात कर रहे थे लेकिन कुछ कमरे बनाकर रह गए. कमरे बनाने में भी घोटाला हुआ है. भाजपा सांसदों ने सरकारी स्कूलों की पोल खोल दी तो मुख्यमंत्री परेशान हो गए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के मध्य नजर तमाम सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. अपनी रैली में पहले भी वे केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते रहे और अब जब प्रत्याशियों के समर्थन में वह स्वयं मैदान में आएंगे तब किन मुद्दों पर वह दिल्ली की जनता से वोट की अपील करेंगे इस पर सबकी नजर बनी हुई है.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही आज से अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रचार में शामिल होने जा रहे हैं. सोमवार अपराहन 3 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में चुनावी रैली होने वाली है. जिसमें पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले 20 प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी की दिल्ली के चुनाव में होगी एंट्री

आज पूर्वी दिल्ली और कल पश्चिमी दिल्ली में होगी रैली
4 फरवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्वारका में चुनावी रैली होगी. सोमवार यानि आज पूर्वी दिल्ली में होने वाली रैली में पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्रों में आने वाले 20 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी शामिल होंगे. इसी तरह से द्वारका में होने वाली रैली में पश्चिमी दिल्ली एवं दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाले 20 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी शामिल होंगे.
चुनाव प्रचार में केजरीवाल पर हमला जारी
पार्टी के वरिष्ठ नेता जी-जान से प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार में कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह लड़ाई सच और झूठ के बीच की है. सच स्थापित हो रहा है और झूठ विलुप्त हो रहा है. अरविंद केजरीवाल सरकार 5 वर्षों तक काम करने के बजाय सिर्फ बहाने बनाती रही. केंद्र सरकार की योजनाओं में बाधा डालती रही. इसके बावजूद केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

delhi election 2020
पीएम मोदी की रैली की तैयारी

'शिक्षा, स्वास्थ्य में भी केजरीवाल फ्लॉप'
BJP का आरोप है कि केजरीवाल लोगों को गुमराह कर रहे थे. लेकिन अब उनकी सच्चाई सामने आ गई है. वह दिल्ली में विश्वस्तरीय शिक्षा की बात करते थे लेकिन पहले 15 लाख बच्चे स्कूल में पढ़ते थे. जो घटकर 12 लाख हो गए हैं. नए स्कूलों बनाने की बात कर रहे थे लेकिन कुछ कमरे बनाकर रह गए. कमरे बनाने में भी घोटाला हुआ है. भाजपा सांसदों ने सरकारी स्कूलों की पोल खोल दी तो मुख्यमंत्री परेशान हो गए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के मध्य नजर तमाम सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. अपनी रैली में पहले भी वे केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते रहे और अब जब प्रत्याशियों के समर्थन में वह स्वयं मैदान में आएंगे तब किन मुद्दों पर वह दिल्ली की जनता से वोट की अपील करेंगे इस पर सबकी नजर बनी हुई है.
Intro:नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही आज से अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रचार में शामिल होने जा रहे हैं. सोमवार अपराहन 3 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में चुनावी रैली होने वाली है. जिसमें पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले 20 प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहेंगे.


Body:आज पूर्वी दिल्ली और कल पश्चिमी दिल्ली में होगी रैली

4 फरवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्वारका में चुनावी रैली होगी. सोमवार यानि आज पूर्वी दिल्ली में होने वाली रैली में पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्रों में आने वाले 20 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी शामिल होंगे. इसी तरह से द्वारका में होने वाली रैली में पश्चिमी दिल्ली एवं दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाले 20 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी शामिल होंगे.

चुनाव प्रचार में केजरीवाल पर हमला जारी

पार्टी के वरिष्ठ नेता जी-जान से प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार में कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह लड़ाई सच और झूठ के बीच की है. सच स्थापित हो रहा है और झूठ विलुप्त हो रहा है. अरविंद केजरीवाल सरकार 5 वर्षों तक काम करने के बजाय सिर्फ बहाने बनाती रही. केंद्र सरकार की योजनाओं में बाधा डालती रही. इसके बावजूद केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

शिक्षा, स्वास्थ्य में भी केजरीवाल फ्लॉप

केजरीवाल लोगों को गुमराह कर रहे थे. लेकिन अब उनकी सच्चाई सामने आ गई है. वह दिल्ली में विश्वस्तरीय शिक्षा की बात करते थे लेकिन पहले 15 लाख बच्चे स्कूल में पढ़ते थे. जो घटकर 12 लाख हो गए हैं. नए स्कूलों बनाने की बात कर रहे थे लेकिन कुछ कमरे बनाकर रह गए. कमरे बनाने में भी घोटाला हुआ है. भाजपा सांसदों ने सरकारी स्कूलों की पोल खोल दी तो मुख्यमंत्री परेशान हो गए.


Conclusion:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के मध्य नजर तमाम सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. अपनी रैली में पहले भी वे केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते रहे और अब जब प्रत्याशियों के समर्थन में वह स्वयं मैदान में आएंगे तब किन मुद्दों पर वह दिल्ली की जनता से वोट की अपील करेंगे इस पर सबकी नजर बनी हुई है.

समाप्त, आशुतोष झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.