नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को मेट्रो से आम यात्री की तरह सफर कर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) पहुंचे. अपने आवास के नजदीकी स्टेशन लोक कल्याण मार्ग से मेट्रो लेकर वह डीयू के लिए निकले. उन्हें डीयू के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेना था. सफर के दौरान एसपीजी के जवान मजबूत सुरक्षा घेरा बना कर चल रहे थे. पीएम मोदी डीयू के नजदीक स्थित विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन तक की यात्रा में छात्र-छात्राओं से लगातार चर्चा करते दिखे. वहां से सड़क मार्ग से डीयू पहुंचे.
इससे पहले, पीएम मोदी ने डीयू पहुंचने के लिए मेट्रो का टोकन खरीदा. इसके बाद येलो लाइन मेट्रो पकड़ने के लिए टोकन के जरिए एएफसी गेट से स्टेशन में एंट्री ली. इसके बाद वे अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ एस्केलेटर के जरिए प्लेटफॉर्म पर पहुंचे. पीएम मोदी ने इस दौरान ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा- "दिल्ली मेट्रो से डीयू कार्यक्रम के रास्ते में. युवाओं को अपने सह-यात्रियों के रूप में पाकर खुश हूं..."
विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से डीयू की दूरी करीब एक किलोमीटर है. प्रधानमंत्री ने मेट्रो स्टेशन पहुंचकर अन्य यात्रियों की तरह मेट्रो कार्ड को स्वाइप किया, फिर प्लेटफार्म में प्रवेश किया. प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर उन्होंने मेट्रो के आने का इंतजार किया. इसके बाद वह मेट्रो में बैठे. इस दौरान वहां बैठे अन्य यात्री मिलने पहुंच गए. उन्होंने मौजूद छात्र-छात्राओं से खूब बातचीत की. पीएम से बातचीत करते हुए विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे.
बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना के 100 साल पूरे हो चुके हैं. यह समारोह पिछले साल शुरू हुआ था और एक साल तक यह तरह तरह के आयोजन हुए. इसके समापन समारोह के दौरान पीएम मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर डीयू पहुंचे थे. इस उन्होंने शताब्दी वर्ष पर आधारित बुकलेट का विमोचन करने के साथ ही कार्यक्रम को संबोधित भी किया.
ये भी पढे़ंः जानिये दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 वर्षाें का इतिहास