नई दिल्लीः विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर दिल्ली चिड़ियाघर के निकास द्वार पर विभिन्न वन्यजीवों के आकर्षक चित्र उकेरे गए. वहीं इसको लेकर दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि इस वॉल पेंटिंग का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों खासतौर पर बच्चों में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना है.
यह भी पढ़ेंः-कल वैक्सीन लगवाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री, को-मॉर्बिड हैं अरविंद केजरीवाल
यह भी पढ़ेंः-घर को बना दिया बगीचा, जहां रहते हजारों परिंदे, सुनिए इस पर्यावरण प्रेमी की अपील
वन्यजीव संरक्षण का संदेश
चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि विश्वभर में 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है. इसी उपलक्ष्य में दिल्ली चिड़ियाघर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में एक संगोष्ठी आयोजित की गई. इसके अलावा चिड़ियाघर की ई-मैगजीन जारी की गई. साथ ही कहा कि दिल्ली आर्ट स्ट्रीट के द्वारा वॉल आर्ट बनाया गया. उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य चिड़ियाघर घूमने आने वाले पर्यटकों विशेष तौर पर बच्चों में वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है.
एलीफैंट स्टेयरकेस का भी हुआ कायाकल्प
वॉल पेंटिंग को लेकर उन्होंने बताया कि यह पेंटिंग चिड़ियाघर के निकास द्वार की दीवार पर बनाई गई है. उन्होंने बताया कि चिड़ियाघर में काफी समय से इस्तेमाल में न आने वाले एलीफैंट स्टेयरकेस का भी कायाकल्प कर वहां भी हाथी के चित्र की वॉल पेंटिंग की गई है. उन्होंने कहा कि यह स्टेयरकेस पहले हाथी की सवारी के लिए इस्तेमाल किया जाता था और अब यह वन्यजीव संरक्षण का संदेश देने के लिए उपयोग किया गया है.