ETV Bharat / state

इंडिया हैबिटेट सेंटर में लगाई गई अनकहा रहस्य नामक फोटो प्रदर्शनी, लोगों का ध्यान कर रही आकर्षित - दिल्ली की ताजा खबरें

राजधानी के इंडिया हैबिटेट सेंटर में इन दिनों 'अनकहा रहस्य' नामक प्रदर्शनी लगाई गई है, जो काफी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है. यह ट्रैवल फोटोग्राफर डॉ. दीप्ति सिंह गुप्ता की इंडिया हैबिटेट सेंटर में सातवीं एकल प्रदर्शनी.

Photo exhibition named Ankaha Rahasya organized
Photo exhibition named Ankaha Rahasya organized
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 13, 2023, 10:25 PM IST

ट्रैवल फोटोग्राफर डॉ. दीप्ति सिंह गुप्ता

नई दिल्ली: दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में लगातार प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है. इन दिनों यहां 'अनकहा रहस्य' नामक स्टिल फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी की सेल्फ क्यूरेटर और ट्रैवल फोटोग्राफर डॉ. दीप्ति सिंह गुप्ता ने बताया कि उनको देश विदेश में यात्रा करना पसंद है. कुछ समय पहले उन्होंने अपने इस शौक को लेखन और फोटो का रूप देना शुरू किया, जिसके बाद उनके लेख और तस्वीरें कई नामी अखबार व मैगजीन में प्रकाशित हुई.

लगभग 20 फोटो को किया गया है प्रदर्शित
लगभग 20 फोटो को किया गया है प्रदर्शित

इसके साथ ही वह पोस्टकार्ड्स फ्रॉम पैराडाइज' नाम से अपनी यात्राओं की तस्वीरों की प्रदर्शनियां भी आयोजित कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि इंडिया हैबिटेट सेंटर में यह उनकी सातवीं एकल प्रदर्शनी है, जिसमें उन्होंने लगभग 20 फोटो को प्रदर्शित किया है. इस दौरान एक तस्वीर को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि इस फोटो को देखकर लोग पूछते हैं कि क्या उन्होंने इसे एडिट किया है या फोटोशॉप किया है, हालांकि ऐसा बिलकुल नहीं है.

यह भी पढ़ें-Art exhibition: 'शांतिनिकेतन की झलक' प्रदर्शनी में स्टील की कलाकृति मोह रही मन

उन्होंने बताया कि यह फोटो स्वीटजरलैंड के जिनेवा में नेस्तले के म्यूजियम में 26 फुट लंबे फोक पर लगाया गई है. इतना ही नहीं, यह तस्वीर एक मशहूर ट्रैवल पब्लिशर द्वारा प्रकाशित भी की जा चुकी है. डॉ. दीप्ति सिंह गुप्ता ने बताया कि यह फोटो प्रदर्शनी आगामी 15 सितंबर तक चलेगी. गौरतलब है कि इससे पहले इंडिया हैबिटेट सेंटर में शांतिनिकेतन की झलक नामक प्रदर्शनी में स्टील की कलाकृतिया लगाई गई थीं. इसने काफी लोगों आकर्षित किया था.

यह भी पढ़ें-Art Exhibition: भारत के चित्रकार की सभी विधाओं में बनाई भगवान गणेश की दो हजार पेंटिंग

ट्रैवल फोटोग्राफर डॉ. दीप्ति सिंह गुप्ता

नई दिल्ली: दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में लगातार प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है. इन दिनों यहां 'अनकहा रहस्य' नामक स्टिल फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी की सेल्फ क्यूरेटर और ट्रैवल फोटोग्राफर डॉ. दीप्ति सिंह गुप्ता ने बताया कि उनको देश विदेश में यात्रा करना पसंद है. कुछ समय पहले उन्होंने अपने इस शौक को लेखन और फोटो का रूप देना शुरू किया, जिसके बाद उनके लेख और तस्वीरें कई नामी अखबार व मैगजीन में प्रकाशित हुई.

लगभग 20 फोटो को किया गया है प्रदर्शित
लगभग 20 फोटो को किया गया है प्रदर्शित

इसके साथ ही वह पोस्टकार्ड्स फ्रॉम पैराडाइज' नाम से अपनी यात्राओं की तस्वीरों की प्रदर्शनियां भी आयोजित कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि इंडिया हैबिटेट सेंटर में यह उनकी सातवीं एकल प्रदर्शनी है, जिसमें उन्होंने लगभग 20 फोटो को प्रदर्शित किया है. इस दौरान एक तस्वीर को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि इस फोटो को देखकर लोग पूछते हैं कि क्या उन्होंने इसे एडिट किया है या फोटोशॉप किया है, हालांकि ऐसा बिलकुल नहीं है.

यह भी पढ़ें-Art exhibition: 'शांतिनिकेतन की झलक' प्रदर्शनी में स्टील की कलाकृति मोह रही मन

उन्होंने बताया कि यह फोटो स्वीटजरलैंड के जिनेवा में नेस्तले के म्यूजियम में 26 फुट लंबे फोक पर लगाया गई है. इतना ही नहीं, यह तस्वीर एक मशहूर ट्रैवल पब्लिशर द्वारा प्रकाशित भी की जा चुकी है. डॉ. दीप्ति सिंह गुप्ता ने बताया कि यह फोटो प्रदर्शनी आगामी 15 सितंबर तक चलेगी. गौरतलब है कि इससे पहले इंडिया हैबिटेट सेंटर में शांतिनिकेतन की झलक नामक प्रदर्शनी में स्टील की कलाकृतिया लगाई गई थीं. इसने काफी लोगों आकर्षित किया था.

यह भी पढ़ें-Art Exhibition: भारत के चित्रकार की सभी विधाओं में बनाई भगवान गणेश की दो हजार पेंटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.