नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते देशभर में फंसे लोग स्पेशल रेलगाड़ियों के जरिए नई दिल्ली स्टेशन तक तो पहुंच गए. लेकिन अब स्टेशन से घर जाने के लिए परेशान हैं. सार्वजनिक परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते यह लोग नई दिल्ली स्टेशन पर कई घंटों से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि कोई आएगा और इन्हें घर तक पहुंचा देगा.
दूसरे राज्यों से आए लोग
दरअसल, अलग-अलग रूटों पर ट्रेन चलने के बाद दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को अपने घर पहुंचने के लिए रेलगाड़ी का सहारा तो मिल रहा है, लेकिन लोकल ट्रांसपोर्ट बंद होने के चलते वह स्टेशन से घर तक नहीं पहुंच पा रहे.
नई दिल्ली स्टेशन पर अहमदाबाद और मुंबई से आए लोग नहीं जानते थे कि हजारों किलोमीटर दूर का सफर कर भी वह अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाएंगे. ऐसे ही कुछ लोगों से जब बात की गई तो इन्होंने अपने दर्द बयां किया.
अहमदाबाद से आए दिल्ली
अहमदाबाद से दिल्ली आए असलम को साउथ दिल्ली के संगम विहार जाना है. वो अहमदाबाद एक शादी में गए थे और लॉकडाउन में वहीं फंस गए थे. अब उन्हें नई दिल्ली स्टेशन से संगम विहार जाने का कोई साधन नजर नहीं आ रहा. वो कहते हैं कि सरकार ने जब सेवा शुरू की ही तो इस दिशा में भी कुछ सोचना चाहिए था.
गुड़गांव जाना चाहती है दामिनी
दामिनी गुड़गांव जाना चाहती है. कोई वाहन नहीं होने के चलते उन्होंने अपने घर से अपने बेटे को बुलाया है, लेकिन 2 घंटे से भी ज्यादा समय होने पर भी बेटा यहां पहुंच नहीं पाया है. सुबह 10:30 बजे से 12 बजे तक वो स्टेशन पर इंतजार कर रहीं थीं.
कुछ ने कहा, इससे बेहत तो फंसे हुए थे
नई दिल्ली पर यह सिर्फ दो लोग नहीं थे बल्कि चार अलग-अलग रेलगाड़ियों से आए ऐसे कई लोग थे जो विहार जाने के लिए परेशान थे. स्टेशन पर परेशान होते हुए इनमें से कुछ लोग ये भी बोले कि इससे बेहतर तो वो फंसे हुए ही थे.