नई दिल्ली: दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में यूनाइटेड फेडरेशन ऑफ सोशल रिफार्म्स की अगुवाई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 26/11 आतंकी हमले मे शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीद हुए वीर सपूतों के साथ ही उन बेकसूर लोगों को याद किया जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गंवाई.
ये भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन का एक और CCTV फुटेज आया सामने, बीजेपी ने उठाए सवाल
न्यायाधीश अनिल यादव ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. पूर्व जिला न्यायाधीश पिंकी महाजन ने कहा कि हम सभी को जागरूक होना चाहिए और आतंकवाद के खिलाफ पुलिस और फोर्स का साथ देना चाहिए. वहीं, कार्यक्रम में यूनाइटेड फेडरेशन ऑफ सोशल रिफार्म्स द्वारा मानव एकता की श्रृंखला बना कर ये संकल्प लिया गया कि श्रृंखला में जन जन को जोड़ कर आतंकवाद के विरुद्ध पुलिस और फोर्स के साथ खड़े रहेंगे. और बच्चों को वीर जवानों की वीर गाथा के बारे में बताएंगे. गौर करने वाली बात यह है कि आतंकवाद के खिलाफ देश जंग लड़ रहा है और इसमें देश का हर नागरिक अपना सहयोग दे रहा है.
लोगों को पुस्तकें भेट की गई
कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से फेडरेशन की तरफ से सभा में आए लोगों को डॉक्टर भरत झा द्वारा भारत गौरव और हमारा संविधान हमारा अभियान पुस्तकें भेट दी गईं. कार्यक्रम में दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ धर्मपाल भारद्वाज ज्ञानेन्द्र, रावत पूर्णिमा आनंद, एडवोकेट एम ए खान, यूएसएफआर के फाउंडर प्रेसिडेंट मोहसिन खान, संयोजक अनूप चावला, रसिका लायल, अमित बर्मा, गजेंद्र पवार, जसविंदर कौर, निशांत चावला, गुलशन सिंह, अरुण कौशल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप