नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में पानी की समस्या से परेशान लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. वसंत कुंज के मुख्य मार्ग पर काफी देर तक प्रदर्शन कर रास्ते को पूरी तरीके से जाम कर दिया. यह तस्वीर दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज की है. सभी प्रदर्शनकारी लोग वसंत कुंज डी-6 के रहने वाले हैं.
यहां के लोगों का कहना है कि बीते कई दिनों से घरों में पानी की काफी समस्या हो रही है. सैकड़ों घरों में पानी की समस्या बनी हुई है, जिसके कारण रहन-सहन में काफी दिक्कत हो रही है. इस समस्या को लेकर जल बोर्ड के अधिकारी सहित आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक के अलावा कई शीर्ष नेताओं को भी अपनी समस्या के बारे में बताया, लेकिन अभी तक निदान नहीं निकला. आखिर में थक हार कर सड़क पर उतरना पड़ा. वसंत कुंज से एयरपोर्ट जाने वाले इस रास्ते पर ह्यूमन चेन बनाकर काफी देर तक सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़े: Ward Scan: लैंडफिल साइट बनी लोगों के लिए परेशानी, चुनाव का बहिष्कार किया
बता दें कि दिल्ली में सर्दी के मौसम में पानी की समस्या बहुत कम ही देखी जाती है. लेकिन बसंत कुंज इलाके में यह समस्या पिछले काफी दिनों से चली आ रही है. इन लोगों ने जल बोर्ड के अधिकारी के अलावा स्थानीय विधायक और जल बोर्ड के चेयरमैन से भी शिकायत की, लेकिन इनके समस्या का निदान नहीं मिला है. अब देखने वाली बात होगी कि इस एमसीडी चुनाव में कौन सी पार्टी इस समस्या को कितना तवज्जो देती है.
ये भी पढ़े: MCD Election 2022: AAP ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी और आखिरी सूची जारी की