नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार की शाम को हुई तेज बारिश की वजह से गुरुवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई. भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार सुबह को दिल्ली में तेज धूप निकली थी, लेकिन शाम होते-होते राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. गुरुवार शाम को भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश देखी जा रही है. वहीं, खराब मौसम और बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट आ रही 17 उड़ानों को अलग-अलग जगहों पर डायवर्ट कर दिया गया.
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में गुरुवार को गरज की साथ बारिश की संभावना है. साथ ही आगामी तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. दिल्ली में पल-पल पर मौसम अचानक से बदल रहा है. कई इलाकों में करीब 20 मिनट से तेज बारिश हो रही है. वहीं आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने का अनुमान है. दिल्ली में आज सुबह कड़ाके की तेज धूप निकली जिसके बाद दोपहर होते होते अचानक से मौसम में बदलाव आने लगा और शाम होते-होते तकरीबन 4:30 बजे के आसपास दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई.
स्काईमेट के मुताबिक, 30 और 31 मार्च को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं 31 मार्च की शाम को एनसीआर के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं, गुरुवार शाम 4:00 बजे से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई है. इसे 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में अप्रैल की शुरुआत खुशनुमा मौसम के साथ होगी. 4 अप्रैल तक गर्मी से राहत बनी रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं अगर बात पिछले सालों की करें तो 1 से 4 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 34 डिग्री और और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ था.
17 उड़ानें की गईं डायवर्टः एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, आज शाम को मौसम खराब होने से दिल्ली एयरपोर्ट पर आ रही कुल 17 उड़ानें डायवर्ट कर दी गईं. इनमें आठ लखनऊ के लिए, आठ जयपुर के लिए और एक देहरादून के लिए डायवर्ट की गई. वहीं दिल्ली से अन्य शहरों के लिए उड़ान भरने को तैयार करीब एक दर्जन विमानों ने निर्धारित समय से देर से उड़ान भरी. हालांकि जब देर शाम के बाद बारिश बंद हुई तो धीरे-धीरे करके दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं सामान्य होती चली गई और स्थगित फ्लाइट का डिपार्चर शुरू हो गया. शाम 7:30 बजे के बाद एयरपोर्ट पर उड़ानों की स्थिति सामान्य हो गई.
ये भी पढ़ेंः Goldman Sachs Report : 30 करोड़ लोगों की नौकरी खतरे में, एआई ले सकता है उनकी जगह