नई दिल्ली: एक समय था जब दिल्ली में कोरोना के मामले तेज रफ्तार के साथ बढ़ रहे थे, लेकिन समय बीतने के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से कोरोना के मामलों में दिल्ली में लगातार कमी आई है. कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद देश के सबसे बड़े कोरोना केयर सेंटर को बंद करने का भी एलान हो चुका है, लेकिन कुछ राज्यों में मामले बढ़ने के साथ ही दिल्ली सरकार एक बार फिर सतर्क हो गई है.
दिल्ली के सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि कोरोना प्रभावित राज्यों जहां लगातार मामले ज्यादा आ रहे हैं, उन राज्यों के नागरिकों को दिल्ली में आने के लिए निगेटिव कोरोना रिपोर्ट को लाना अनिवार्य होगा. गहलोत ने कहा कि कुछ राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में अलग अलग राज्यों से और अंतरराष्ट्रीय यात्री भी आते हैं. ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है. ताकि कोरोना ना फैले. गहलोत ने कहा कि बड़ी मुश्किल से दिल्ली की जनता और हेल्थ केयर वर्कर्स ने कोरोना पर काबू पाया है.
पढ़ें-IGI स्टेडियम के पास झाड़ियों में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां पहुंचीं
बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 10 दिन, पंजाब में 12 दिन, चंडीगढ़ में 10 दिन और जम्मू कश्मीर में 7 दिन से लगातार एक्टिव केस बढ़ रहे हैं. केरल में हालात अब काबू में आने लगा है. यहां सोमवार को 2841 एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आई है. कोरोना से संक्रमण के नए मामलों में लगातार तेजी जारी है. मुंबई में मास्क न लगाने पर 200 जुर्माने का प्रविधान किया गया है और कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने की नौबत आ गई है.
पढ़ें-परिवहन मंत्री ने किया कमांड सेंटर का निरीक्षण, बसों की मॉनिटरिंग का लिया जायजा