नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं इस दौरान कई ऐसे लोग मिले जो रामलीला मैदान में शामिल होने के लिए अंदर नहीं जा सके. लेकिन इन लोगों को कोई मलाल नहीं है.
उनका कहना है कि हम सभी तो अरविंद केजरीवाल हैं और हमें खुशी है कि वह तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए हैं. कुछ लोग बहार लगी एलईडी स्क्रीन पर शपथ ग्रहण समारोह को देख रहे थे तो कई लोग केजरीवाल के समर्शन में नारे लगाते हुए दिखे.
लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिस तरीके से अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में काम किया है, वे इसी तरह अपने इस कार्यकाल में भी जारी रखेंगे.
इसके अलावा इस समारोह में शामिल होने के लिए आए लोगों ने कहा कि अभी 5 साल के लिए मुख्यमंत्री बन रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वे अगले कई सालों तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे और एक दिन देश के प्रधानमंत्री भी बनेंगे.