ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो के सभी गेट खोलने की मांग तेज, परेशान हैं यात्री - Delhi Metro Rail Corporation

दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर सभी गेटों के न खुलने के कारण सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर लोगों ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से सभी गेटों को खोलने की मांग की.

People are demanding to open all the gates of Delhi Metro
दिल्ली मेट्रो
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 3:03 PM IST

नई दिल्ली: मेट्रो के सभी स्टेशन के सभी गेट खोले जाने की मांग तेज होने लगी है. दरअसल कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस और जरूरी नियमों का पालन करवाने के लिए मेट्रो के परिचालन के साथ कई बड़े मेट्रो स्टेशन के केवल एक या दो गेट ही खोले गए हैं. ऐसे में इन दिनों मेट्रो के एंट्री और एग्जिट गेट पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं, जिसको लेकर कई मार्केट एसोसिएशन और आम लोग सभी गेट खोले जाने की मांग कर रहे हैं.

दिल्ली मेट्रो के सभी गेट खोलने को लेकर फिर तेज हुई मांग


काफी पैदल चलकर मेट्रो में मिल रही एंट्री

ईटीवी भारत ने अलग-अलग लोगों से बात की और मेट्रो गेट बंद होने के चलते उनको क्या-क्या समस्याएं आ रही हैं, यह जानने की कोशिश की. दिल्ली के पीतमपुरा से मंडी हाउस तक मेट्रो से सफर करने वाली नेहा ने कहा कि मंडी हाउस का केवल एक गेट ही एंट्री और एग्जिट के लिए खुला हुआ है. ऐसे में काफी दूर तक पैदल चलकर आना पड़ता है, लेकिन पहले जब गेट ओपन थे, तो एक नंबर गेट से सीधा एंट्री मिल जाती थी. लेकिन अब गेट बंद होने के कारण लंबी-लंबी लाइनों में लगकर काफी ज्यादा समय भी लग रहा है.


मुख्य मेट्रो स्टेशन का केवल एक गेट ही खुला

वहीं छात्रा शैली ने कहा कि अभी एग्जाम चल रहे हैं. इसलिए लॉकडाउन के बाद मेट्रो से आना-जाना कर रहे हैं. लेकिन मेट्रो के जो मुख्य स्टेशन हैं, जिसमें कनॉट प्लेस, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय समेत कई स्टेशन पर केवल एक ही गेट एंट्री के लिए खुला हुआ है, जिसके कारण काफी इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में डर यह भी होता है कि कहीं एग्जाम के लिए लेट न हो जाएं.


टोकन सिस्टम बंद होने के चलते कई लोग नहीं कर पा रहे सफर

अन्य महिला ने कहा कि शुरुआत से दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे हैं और मेट्रो का सफर बेहद सहूलियत भरा होता है. लेकिन अब यह परेशानी बनती जा रही है. क्योंकि लॉकडाउन के बाद मेट्रो चलना शुरू तो हुई, लेकिन मेट्रो गेट बंद हैं. वहीं मेट्रो में कैश के साथ टोकन सिस्टम को भी बंद किया हुआ है. ऐसे में जो हम मिडिल क्लास और कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं है. वह मेट्रो में सफर नहीं कर पा रहे हैं, जिससे काफी परेशानी आ रही है.


व्यापारियों के साथ आम लोग भी कर रहे मांग

मेट्रो के सभी गेट खोले जाने को लेकर लगातार मांग की जा रही है. कश्मीरी गेट, राजीव चौक, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, लाल किला, समेत कई मुख्य मेट्रो स्टेशन के आसपास बने बाजारों के व्यापारी भी इसको लेकर मेट्रो के पदाधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं.

ये भी पढे़ं:-दिल्ली के बाजारों से सटे मेट्रो स्टेशन के सभी गेट खोले जाएं: CTI

मेट्रो के सभी द्वार खोले जाने की मांग की गई है. वहीं आम लोगों को भी इससे परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि अब कोरोना संक्रमण से राजधानी की स्थिति बेहतर हो रही है. धीरे-धीरे सभी चीजें खोली जा रही हैं. व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है तो मेट्रो को भी पूरी क्षमता के साथ चलाया जाना चाहिए.

नई दिल्ली: मेट्रो के सभी स्टेशन के सभी गेट खोले जाने की मांग तेज होने लगी है. दरअसल कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस और जरूरी नियमों का पालन करवाने के लिए मेट्रो के परिचालन के साथ कई बड़े मेट्रो स्टेशन के केवल एक या दो गेट ही खोले गए हैं. ऐसे में इन दिनों मेट्रो के एंट्री और एग्जिट गेट पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं, जिसको लेकर कई मार्केट एसोसिएशन और आम लोग सभी गेट खोले जाने की मांग कर रहे हैं.

दिल्ली मेट्रो के सभी गेट खोलने को लेकर फिर तेज हुई मांग


काफी पैदल चलकर मेट्रो में मिल रही एंट्री

ईटीवी भारत ने अलग-अलग लोगों से बात की और मेट्रो गेट बंद होने के चलते उनको क्या-क्या समस्याएं आ रही हैं, यह जानने की कोशिश की. दिल्ली के पीतमपुरा से मंडी हाउस तक मेट्रो से सफर करने वाली नेहा ने कहा कि मंडी हाउस का केवल एक गेट ही एंट्री और एग्जिट के लिए खुला हुआ है. ऐसे में काफी दूर तक पैदल चलकर आना पड़ता है, लेकिन पहले जब गेट ओपन थे, तो एक नंबर गेट से सीधा एंट्री मिल जाती थी. लेकिन अब गेट बंद होने के कारण लंबी-लंबी लाइनों में लगकर काफी ज्यादा समय भी लग रहा है.


मुख्य मेट्रो स्टेशन का केवल एक गेट ही खुला

वहीं छात्रा शैली ने कहा कि अभी एग्जाम चल रहे हैं. इसलिए लॉकडाउन के बाद मेट्रो से आना-जाना कर रहे हैं. लेकिन मेट्रो के जो मुख्य स्टेशन हैं, जिसमें कनॉट प्लेस, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय समेत कई स्टेशन पर केवल एक ही गेट एंट्री के लिए खुला हुआ है, जिसके कारण काफी इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में डर यह भी होता है कि कहीं एग्जाम के लिए लेट न हो जाएं.


टोकन सिस्टम बंद होने के चलते कई लोग नहीं कर पा रहे सफर

अन्य महिला ने कहा कि शुरुआत से दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे हैं और मेट्रो का सफर बेहद सहूलियत भरा होता है. लेकिन अब यह परेशानी बनती जा रही है. क्योंकि लॉकडाउन के बाद मेट्रो चलना शुरू तो हुई, लेकिन मेट्रो गेट बंद हैं. वहीं मेट्रो में कैश के साथ टोकन सिस्टम को भी बंद किया हुआ है. ऐसे में जो हम मिडिल क्लास और कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं है. वह मेट्रो में सफर नहीं कर पा रहे हैं, जिससे काफी परेशानी आ रही है.


व्यापारियों के साथ आम लोग भी कर रहे मांग

मेट्रो के सभी गेट खोले जाने को लेकर लगातार मांग की जा रही है. कश्मीरी गेट, राजीव चौक, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, लाल किला, समेत कई मुख्य मेट्रो स्टेशन के आसपास बने बाजारों के व्यापारी भी इसको लेकर मेट्रो के पदाधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं.

ये भी पढे़ं:-दिल्ली के बाजारों से सटे मेट्रो स्टेशन के सभी गेट खोले जाएं: CTI

मेट्रो के सभी द्वार खोले जाने की मांग की गई है. वहीं आम लोगों को भी इससे परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि अब कोरोना संक्रमण से राजधानी की स्थिति बेहतर हो रही है. धीरे-धीरे सभी चीजें खोली जा रही हैं. व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है तो मेट्रो को भी पूरी क्षमता के साथ चलाया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.