ETV Bharat / state

केजरीवाल सरकार 3.0 का पहला साल: पूर्वी दिल्ली की जनता ने सरकार के कामों को सराहा - दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार

केजरीवाल सरकार के तीसरे चरण का पहला कार्यकाल पूरा हो गया है. पूर्वी दिल्ली की जनता सरकार के कामों से संतुष्ट दिखाई दी. लोगों का कहना है कि सरकार उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी है.

First year of Kejriwal government 3.0
केजरीवाल सरकार 3.0 का पहला साल
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 6:09 AM IST

पूर्वी दिल्ली: दिल्ली में केजरीवाल सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरा हो चुका है. दिल्ली सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्वी दिल्ली के लोगों से उनकी राय जानी. दिल्ली सरकार के कार्यकाल से पूर्वी दिल्ली के लोग संतोष देखें और बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी दिल्ली सरकार ने आम लोगों की भरपूर मदद की.

वीडियो रिपोर्ट
'उम्मीदों पर खरी उतरी केजरीवाल सरकार'

पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके में ईटीवी भारत ने दिल्ली सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर चौपाल का आयोजन किया और आम लोगों से उनकी राय जानी. मंडावली इलाके के निवासी आरपी सोनी ने बताया कि दिल्ली सरकार लोगों की उम्मीद पर खरी उतरी है.

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार ने आम लोगों की मदद की. उन्हें राशन पानी तक मुहैया कराया. कुछ कमियां हर सरकार में होती हैं लेकिन इस सरकार में अच्छाइयां ज्यादा हैं.


'बिजली-पानी के क्षेत्र में किया अच्छा काम'

जोशी कॉलोनी निवासी सचिन कुमार ने बताया कि आम लोगों को बिजली पानी अच्छी सड़क से मतलब होता है और बीते एक साल के दौरान दिल्ली सरकार ने इन क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम किया है. लोगों के बिजली बिल माफ हुए हैं तो वहीं पानी के लिए भी कोई पैसा नहीं देना पड़ता है.

साथ ही क्षेत्र की सभी सड़कें भी साफ-सुथरी हैं. हॉस्पिटल में लोगों का निशुल्क इलाज हो रहा है. एक आम इंसान को इससे ज्यादा और क्या चाहिए.


'जनता को समय से मिल रहा राशन'

जोशी कॉलोनी के हाजी यूनुस ने बताया कि लोगों को समय से राशन पानी मिल रहा है. राजनीति अपनी जगह है लेकिन केजरीवाल सरकार लोगों का ध्यान रखती है. विपक्षी दल चाहे केजरीवाल सरकार की जो भी बुराइयां करें लेकिन आम लोग दिल्ली सरकार के एक साल के कामकाज से खुश हैं.

ये भी देखें- केजरीवाल सरकार 3.0 का एक साल: पश्चिमी दिल्ली के लोगों को रास नहीं आए केजरीवाल?

पूर्वी दिल्ली: दिल्ली में केजरीवाल सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरा हो चुका है. दिल्ली सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्वी दिल्ली के लोगों से उनकी राय जानी. दिल्ली सरकार के कार्यकाल से पूर्वी दिल्ली के लोग संतोष देखें और बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी दिल्ली सरकार ने आम लोगों की भरपूर मदद की.

वीडियो रिपोर्ट
'उम्मीदों पर खरी उतरी केजरीवाल सरकार'

पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके में ईटीवी भारत ने दिल्ली सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर चौपाल का आयोजन किया और आम लोगों से उनकी राय जानी. मंडावली इलाके के निवासी आरपी सोनी ने बताया कि दिल्ली सरकार लोगों की उम्मीद पर खरी उतरी है.

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार ने आम लोगों की मदद की. उन्हें राशन पानी तक मुहैया कराया. कुछ कमियां हर सरकार में होती हैं लेकिन इस सरकार में अच्छाइयां ज्यादा हैं.


'बिजली-पानी के क्षेत्र में किया अच्छा काम'

जोशी कॉलोनी निवासी सचिन कुमार ने बताया कि आम लोगों को बिजली पानी अच्छी सड़क से मतलब होता है और बीते एक साल के दौरान दिल्ली सरकार ने इन क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम किया है. लोगों के बिजली बिल माफ हुए हैं तो वहीं पानी के लिए भी कोई पैसा नहीं देना पड़ता है.

साथ ही क्षेत्र की सभी सड़कें भी साफ-सुथरी हैं. हॉस्पिटल में लोगों का निशुल्क इलाज हो रहा है. एक आम इंसान को इससे ज्यादा और क्या चाहिए.


'जनता को समय से मिल रहा राशन'

जोशी कॉलोनी के हाजी यूनुस ने बताया कि लोगों को समय से राशन पानी मिल रहा है. राजनीति अपनी जगह है लेकिन केजरीवाल सरकार लोगों का ध्यान रखती है. विपक्षी दल चाहे केजरीवाल सरकार की जो भी बुराइयां करें लेकिन आम लोग दिल्ली सरकार के एक साल के कामकाज से खुश हैं.

ये भी देखें- केजरीवाल सरकार 3.0 का एक साल: पश्चिमी दिल्ली के लोगों को रास नहीं आए केजरीवाल?

Last Updated : Feb 16, 2021, 6:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.