नई दिल्ली: राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए एक बार फिर से अपनी रणनीति में बदलाव किया है. इससे यहां वैक्सीन के लिए आने वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं.
नाश्ते का भी प्रबंध
अस्पताल ने वैक्सीनेशन करवाने वालों के लिए चाय पानी के साथ ही फल और नाश्ते का भी प्रबंध किया है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जल्दी वैक्सीन लगवाने के चक्कर में लोग बिना कुछ खाए ही चले आ रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को वैक्सीन सेंटर पर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे लोगों के लिए चाय नाश्ते का प्रबंध किया गया है. वहीं अस्पताल में दो सेल्फी प्वाइंट भी बनाए हैं, जहां फोटो खिंचवा कर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि वे इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे, ताकि अन्य लोग भी वैक्सीन लगवाएं.
जर्मनी से कर डाली तुलना
अस्पताल की व्यवस्था से कुछ लोग तो इतने खुश हैं कि इसकी तुलना जर्मनी के वैक्सीनेशन से कर दी. उनका कहना है कि यहां वैक्सीन लगवाने वालों को जितनी सहूलियत मिल रही है, उतनी शायद ही कहीं मिलती हो. यहां हर स्तर पर लोगों के सहूलियत के इंतजाम तो हैं ही साथ ही कर्मचारियों का बर्ताव भी बेहद प्रभावित करने वाला है. इसके लिए वे अस्पताल प्रशासन के साथ ही सरकार का भी शुक्रिया अदा किया है.