नई दिल्ली: राजधानी में लोकल पुलिस के साथ अपराधियों को पकड़ने में अब पीसीआर भी अहम भूमिका निभा रही है. देर रात भी दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस तीन बदमाशों को पकड़ने में कामयाब रही.
लोकल पुलिस के हवाले कर दिया गया
दो अलग-अलग घटनाओं के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास लूटपाट कर फरार हुए दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया. दूसरी घटना में प्रीत विहार में पर्स झपटकर भाग रहे बदमाश को पीसीआर की टीम ने धर दबोचा. उन्हें लोकल पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पीसीआर के डीसीपी के अनुसार 20 मई की सुबह पीसीआर में तैनात एएसआई बोधन लाल, सिपाही राहुल और एएसआई थॉमस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास तैनात थे.
उन्हें कॉल मिली कि टैक्सी ड्राइवर से रुपये और मोबाइल फोन लेकर तीन बदमाश फरार हुए हैं. सूचना मिलते ही पीसीआर मौके पर पहुंची, जहां पीड़ित ने उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी. पीड़ित को साथ लेकर पीसीआर की टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू की.
पहाड़गंज से गिरफ्तार हुए दोनों बदमाश
कुछ ही देर में शिकायतकर्ता के साथ उन्होंने तीनों बदमाशों को पहाड़गंज इलाके में देखा. पुलिस को देखते ही बदमाश वहां से भागने लगे, लेकिन पीसीआर की टीम ने पीछा कर पहाड़गंज के पास से दो बदमाशों को पकड़ लिया.
पकड़े गए बदमाशों की पहचान दीपक और राजेश के रूप में की गई है. इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद हो गया. आरोपियों को पहाड़गंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
पीछा कर पकड़ा झपटमार
रविवार देर रात निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के पास पीसीआर ने दो लड़कों को संदिग्ध अवस्था में भागते हुए देखा. इनके पीछे कुछ लोग चोर-चोर का शोर मचा रहे थे. शोर सुनकर पीसीआर में तैनात हवलदार रघुराज सिंह और सिपाही अरविंद सिंह ने उनका पीछा किया.
कुछ दूर जाने पर उन्होंने दो युवकों को पकड़ा. इनमें से एक की पहचान साहिल के रूप में की गई, जबकि दूसरे की पहचान आरोपी संदीप के रूप में हुई. पीड़ित साहिल ने पुलिस को बताया कि संदीप उसका पर्स छीन कर भाग रहा था. आरोपी के पास से उसका पर्स बरामद हो गया. उसे प्रीत विहार पुलिस के हवाले कर दिया गया है.