नई दिल्ली: निर्भया केस के चारों दोषियों के डमी को फांसी पर लटकाने की प्रक्रिया पूरी हो गई हैं. यह प्रक्रिया लगभग 3 बजे शुरू की गयी थी. जिसमे पवन जल्लाद के जरिये चारों दोषियों के डमी को फांसी के लिए तैयार किया जा रहा था.
तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक पहुंचे मेरठ
बता दें की रविवार दोपहर करीब 12 बजे तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक नवीन दहिया और अन्य दो जेलकर्मी मेरठ जेल पहुंचे. यहां उन्होंने मेरठ जेल के अधीक्षक डॉ. बीडी पांडेय से मुलाकात की. अपने आने के कारण के बारे में बताया.
20 जनवरी को भी बुलाया गया था तिहाड़
शाम करीब चार बजे पवन जल्लाद तिहाड़ जेल पहुंच गया. इससे पहले पवन जल्लाद को 20 जनवरी को तिहाड़ जेल में बुलाया गया था. उसने एक दिन तिहाड़ में रुककर डमी को फांसी पर लटकाने की प्रैक्टिस भी की थी.
कल दी जानी है फांसी
लेकिन आखिरी समय पर फांसी टलने से पवन को मेरठ लौटना पड़ा. अब पटियाला हाउस कोर्ट के जरिये जारी डेथ वारंट के मुताबिक निर्भया के चारों दोषियों को 3 मार्च यानि कल सुबह फांसी दी जानी हैं.