ETV Bharat / state

निर्भया के दोषियों को फांसी देने लिए पवन जल्लाद पहुंचा तिहाड़, किया डमी ट्रायल

निर्भया के चारों दोषियों को फांसी देने के लिए पवन जल्लाद तिहाड़ जेल दिल्ली पहुंच गया है. पवन जल्लाद ने सोमवार को चारों दोषियों के डमी को फासी के लिए तैयार किया. बात दें कि 3 मार्च को दोषियों को फांसी की सजा होगी.

pawan jallad practice to hang 4 convicts of nirbhaya case at tihar jail in delhi
निर्भया के दोषियों को फांसी देने लिए पवन जल्लाद पहुंचा तिहाड़
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 5:43 PM IST

नई दिल्ली: निर्भया केस के चारों दोषियों के डमी को फांसी पर लटकाने की प्रक्रिया पूरी हो गई हैं. यह प्रक्रिया लगभग 3 बजे शुरू की गयी थी. जिसमे पवन जल्लाद के जरिये चारों दोषियों के डमी को फांसी के लिए तैयार किया जा रहा था.

निर्भया के दोषियों को फांसी देने लिए पवन जल्लाद पहुंचा तिहाड़

तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक पहुंचे मेरठ

बता दें की रविवार दोपहर करीब 12 बजे तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक नवीन दहिया और अन्य दो जेलकर्मी मेरठ जेल पहुंचे. यहां उन्होंने मेरठ जेल के अधीक्षक डॉ. बीडी पांडेय से मुलाकात की. अपने आने के कारण के बारे में बताया.

20 जनवरी को भी बुलाया गया था तिहाड़

शाम करीब चार बजे पवन जल्लाद तिहाड़ जेल पहुंच गया. इससे पहले पवन जल्लाद को 20 जनवरी को तिहाड़ जेल में बुलाया गया था. उसने एक दिन तिहाड़ में रुककर डमी को फांसी पर लटकाने की प्रैक्टिस भी की थी.

कल दी जानी है फांसी

लेकिन आखिरी समय पर फांसी टलने से पवन को मेरठ लौटना पड़ा. अब पटियाला हाउस कोर्ट के जरिये जारी डेथ वारंट के मुताबिक निर्भया के चारों दोषियों को 3 मार्च यानि कल सुबह फांसी दी जानी हैं.

नई दिल्ली: निर्भया केस के चारों दोषियों के डमी को फांसी पर लटकाने की प्रक्रिया पूरी हो गई हैं. यह प्रक्रिया लगभग 3 बजे शुरू की गयी थी. जिसमे पवन जल्लाद के जरिये चारों दोषियों के डमी को फांसी के लिए तैयार किया जा रहा था.

निर्भया के दोषियों को फांसी देने लिए पवन जल्लाद पहुंचा तिहाड़

तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक पहुंचे मेरठ

बता दें की रविवार दोपहर करीब 12 बजे तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक नवीन दहिया और अन्य दो जेलकर्मी मेरठ जेल पहुंचे. यहां उन्होंने मेरठ जेल के अधीक्षक डॉ. बीडी पांडेय से मुलाकात की. अपने आने के कारण के बारे में बताया.

20 जनवरी को भी बुलाया गया था तिहाड़

शाम करीब चार बजे पवन जल्लाद तिहाड़ जेल पहुंच गया. इससे पहले पवन जल्लाद को 20 जनवरी को तिहाड़ जेल में बुलाया गया था. उसने एक दिन तिहाड़ में रुककर डमी को फांसी पर लटकाने की प्रैक्टिस भी की थी.

कल दी जानी है फांसी

लेकिन आखिरी समय पर फांसी टलने से पवन को मेरठ लौटना पड़ा. अब पटियाला हाउस कोर्ट के जरिये जारी डेथ वारंट के मुताबिक निर्भया के चारों दोषियों को 3 मार्च यानि कल सुबह फांसी दी जानी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.