ETV Bharat / state

नोरा फतेही के मानहानि केस पर अगले महीने सुनवाई, पटियाला हाउस कोर्ट में 21 जनवरी की तारीख मुकर्रर - Patiala House Court will hear on January 21

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही द्वारा दायर मानहानि की शिकायत पर सुनवाई 21 जनवरी को (Defamation case filed by actress Nora Fatehi) करेगी. नोरा ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज पर उनकी प्रतिष्ठा और करियर को खत्म करने की साजिश के तहत बयान देने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 9:06 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही द्वारा दायर मानहानि की शिकायत (Defamation case filed by actress Nora Fatehi) पर सुनवाई अगले महीने करेगी. नोरा फतेही ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और कई मीडिया संगठनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. पटियाला हाउस कोर्ट के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) ने सोमवार को इस मामले की सुनवाई के लिए मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एमएम) कपिल गुप्ता के पास सूचीबद्ध किया है. इसकी सुनवाई 21 जनवरी 2023 को होगी. नोरा ने दावा किया है कि जैकलीन फर्नांडीज के बयान से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है.

फतेही ने आपराधिक मानहानि मामले में कहा कि वह एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज द्वारा की गई टिप्पणी से काफी दुखी हैं. इतना ही नहीं उसके बयानों को विभिन्न मीडिया संगठनों ने बढ़ा-चढ़ाकर प्रसारित किया. यह सब मेरी वित्तीय और सामाजिक स्थिति को बिगाड़ने और मेरे करियर को खत्म करने की साजिश के तहत किया गया है.

बता दें, हाल ही में पीएमएलए कोर्ट में जैकलीन ने लिखित बयान में कहा था कि ED ने उन्हें गलत तरीके से फंसाया है, जबकि नोरा फतेही जैसे सेलेब्स ने भी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से महंगे-महंगे गिफ्ट लिए थे. नोरा को तो गवाह बना दिया गया और उसे फंसा दिया गया. इसी मुद्दे को लेकर नोरा ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली शराब घोटाले में 6 जनवरी तक दूसरी चार्जशीट, कोर्ट में ED ने दी जानकारी

बता दें, 2 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फतेही से पूछताछ की थी. फर्नांडीज और फतेही दोनों ने मामले में गवाह के तौर पर अपना बयान दर्ज कराया है. इससे पहले ईडी ने फर्नांडीज की 7.2 करोड़ रुपये की सावधि जमा कुर्क की थी, जिसने इन उपहारों और संपत्तियों को अभिनेत्रियों द्वारा प्राप्त अपराध की आय करार दिया था. वहीं, फरवरी में ईडी ने चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ईरानी के खिलाफ अपनी पहली पूरक अभियोजन शिकायत दर्ज की, पिंकी ने ही सुकेश से बॉलीवुड अभिनेत्रियों को मिलवाया था.

(इनपुट- ANI)

नई दिल्लीः दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही द्वारा दायर मानहानि की शिकायत (Defamation case filed by actress Nora Fatehi) पर सुनवाई अगले महीने करेगी. नोरा फतेही ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और कई मीडिया संगठनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. पटियाला हाउस कोर्ट के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) ने सोमवार को इस मामले की सुनवाई के लिए मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एमएम) कपिल गुप्ता के पास सूचीबद्ध किया है. इसकी सुनवाई 21 जनवरी 2023 को होगी. नोरा ने दावा किया है कि जैकलीन फर्नांडीज के बयान से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है.

फतेही ने आपराधिक मानहानि मामले में कहा कि वह एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज द्वारा की गई टिप्पणी से काफी दुखी हैं. इतना ही नहीं उसके बयानों को विभिन्न मीडिया संगठनों ने बढ़ा-चढ़ाकर प्रसारित किया. यह सब मेरी वित्तीय और सामाजिक स्थिति को बिगाड़ने और मेरे करियर को खत्म करने की साजिश के तहत किया गया है.

बता दें, हाल ही में पीएमएलए कोर्ट में जैकलीन ने लिखित बयान में कहा था कि ED ने उन्हें गलत तरीके से फंसाया है, जबकि नोरा फतेही जैसे सेलेब्स ने भी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से महंगे-महंगे गिफ्ट लिए थे. नोरा को तो गवाह बना दिया गया और उसे फंसा दिया गया. इसी मुद्दे को लेकर नोरा ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली शराब घोटाले में 6 जनवरी तक दूसरी चार्जशीट, कोर्ट में ED ने दी जानकारी

बता दें, 2 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फतेही से पूछताछ की थी. फर्नांडीज और फतेही दोनों ने मामले में गवाह के तौर पर अपना बयान दर्ज कराया है. इससे पहले ईडी ने फर्नांडीज की 7.2 करोड़ रुपये की सावधि जमा कुर्क की थी, जिसने इन उपहारों और संपत्तियों को अभिनेत्रियों द्वारा प्राप्त अपराध की आय करार दिया था. वहीं, फरवरी में ईडी ने चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ईरानी के खिलाफ अपनी पहली पूरक अभियोजन शिकायत दर्ज की, पिंकी ने ही सुकेश से बॉलीवुड अभिनेत्रियों को मिलवाया था.

(इनपुट- ANI)

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.