नई दिल्लीः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हर रोज देश के अलग-अलग राज्यों में जाने के लिए हजारों यात्री यात्रा करते हैं, लेकिन होली के त्योहार को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. दरअसल, होली के त्योहार में कुछ ही दिन बचे हैं. ज्यादातर लोग होली अपने घर पर मनाना चाहते हैं. यही वजह है कि लोग पहले से ही ट्रेन के जरिए अपने घर पहुंचते हैं, लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते कई दिनों से छह टिकट काउंटर बंद पड़े हैं, हालांकि इस पूरे मामले पर कोई भी आधिकारिक बयान देने को तैयार नहीं है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 नंबर से लेकर 21 नंबर तक के काउंटर की सभी खिड़कियां पूरी तरह से बंद है, लेकिन खिड़कियां बंद होने से दिक्कत आम जनता को हो रही है. खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों के लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. होली के लिए घर जाने वालों को बेहतर सुविधा देने की रेलवे की व्यवस्था बेपटरी हो गई है. आलम यह है कि बिहार, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों को जाने वाले यात्रियों को जनरल टिकट के लिए लंबी कतार से गुजरना पड़ रहा है. इसका कारण है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर जनरल टिकट के लगभग 6 काउंटर बंद हैं, जिससे यात्री काफी परेशान हैं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पटना की यात्रा करने वाले यात्री संतोष कुमार ने बताया कि वह पिछले एक घंटे से लाइन में लगे हैं. कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें टिकट मिल पाई है. रेलवे की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. ना ही कोई सुरक्षाकर्मी रेलवे स्टेशन पर तैनात है. आलम तो यह है कि ट्रेन भी काफी लेट चल रही है.
वहीं, बिहार के आरा के रहने वाले आनंद कुमार ने बताया कि वह भी पिछले काफी समय से टिकट की लाइन में खड़े हुए हैं. आनंद विहार रेलवे स्टेशन से यहां पर आए हैं. उनकी ट्रेन भी कई घंटे से लेट है, लेकिन अब यहां पर टिकट के लिए लाइन लगनी पड़ रही है. कई काउंटर बंद होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को करनी पड़ रही है. अगर यह काउंटर खुले होते तो इतनी बड़ी परेशानी स्टेशन पर ना होती और टिकट भी आसानी से हम लोगों को मिल जाती.