नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए प्रशासन तत्काल हरकत में आया और अस्पताल में ऑक्सीजन का टैंकर पहुंचा दिया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैने ने यूसीएमएस के प्रिंसिपल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा था कि जीटीबी अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी कमी है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि दिल्ली के कई अस्पतालों में 10 से 12 घंटे की है ऑक्सीजन बची हुई है.
वहीं जीटीबी को लेकर उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन 4 घंटे से अधिक नहीं चल सकती है और 500 से अधिक कोरोना पेशेंट ऑक्सीजन पर हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मदद मांगी थी, जिसके बाद रात करीब डेढ़ बजे रात अस्पताल में ऑक्सीजन का टैंकर पहुंचा दिया गया है. बता दें कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार से ज्यादा आ रही है.
वहीं दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल, लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में रात को ऑक्सीजन की 10 टन सप्लाई पहुंची. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक मौजूदा स्तिथि के लिए इतनी ऑक्सीजन पर्याप्त है. इसके अलावा गंगाराम अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक वर्तमान समय में गंगा राम अस्पताल में 11,000 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन है. जिससे गुरुवार सुबह 9 बजे तक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है.
दिल्ली सरकार के अस्पताल दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भी रात के समय ही ऑक्सीजन पहुंची. जिसके मुताबिक,अस्पताल प्रशासन का कहना है कि 'हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन है'. इसी बीच पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल और LNJP अस्पताल में भी ऑक्सीजन सप्लाई की गई है.
अस्पतालों में बेड्स कम पड़ गए हैं और मरीज ऑक्सीजन के लिए तड़पते दिख रहे हैं. हाल ये है कि लोग सोशल मीडिया से लेकर ब्लैक मार्केट तक में ऑक्सीजन के लिए गुहार लगा रहे है.