ETV Bharat / state

सत्येंद्र जैन के ट्वीट के बाद रात में ही दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में पहुंची ऑक्सीजन

राजधानी दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए प्रशासन तत्काल हरकत में आया और कई अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाई गई है.

oxygen tanker transported to gtb hospital
जीटीबी अस्पताल ऑक्सीजन टैंकर
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 7:27 AM IST

Updated : Apr 21, 2021, 11:11 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए प्रशासन तत्काल हरकत में आया और अस्पताल में ऑक्सीजन का टैंकर पहुंचा दिया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैने ने यूसीएमएस के प्रिंसिपल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा था कि जीटीबी अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी कमी है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि दिल्ली के कई अस्पतालों में 10 से 12 घंटे की है ऑक्सीजन बची हुई है.

oxygen tanker transported to gtb hospital
जीटीबी अस्पताल ऑक्सीजन टैंकर

वहीं जीटीबी को लेकर उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन 4 घंटे से अधिक नहीं चल सकती है और 500 से अधिक कोरोना पेशेंट ऑक्सीजन पर हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मदद मांगी थी, जिसके बाद रात करीब डेढ़ बजे रात अस्पताल में ऑक्सीजन का टैंकर पहुंचा दिया गया है. बता दें कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार से ज्यादा आ रही है.

वहीं दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल, लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में रात को ऑक्सीजन की 10 टन सप्लाई पहुंची. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक मौजूदा स्तिथि के लिए इतनी ऑक्सीजन पर्याप्त है. इसके अलावा गंगाराम अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक वर्तमान समय में गंगा राम अस्पताल में 11,000 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन है. जिससे गुरुवार सुबह 9 बजे तक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है.

दिल्ली सरकार के अस्पताल दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भी रात के समय ही ऑक्सीजन पहुंची. जिसके मुताबिक,अस्पताल प्रशासन का कहना है कि 'हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन है'. इसी बीच पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल और LNJP अस्पताल में भी ऑक्सीजन सप्लाई की गई है.

अस्पतालों में बेड्स कम पड़ गए हैं और मरीज ऑक्सीजन के लिए तड़पते दिख रहे हैं. हाल ये है कि लोग सोशल मीडिया से लेकर ब्लैक मार्केट तक में ऑक्सीजन के लिए गुहार लगा रहे है.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए प्रशासन तत्काल हरकत में आया और अस्पताल में ऑक्सीजन का टैंकर पहुंचा दिया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैने ने यूसीएमएस के प्रिंसिपल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा था कि जीटीबी अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी कमी है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि दिल्ली के कई अस्पतालों में 10 से 12 घंटे की है ऑक्सीजन बची हुई है.

oxygen tanker transported to gtb hospital
जीटीबी अस्पताल ऑक्सीजन टैंकर

वहीं जीटीबी को लेकर उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन 4 घंटे से अधिक नहीं चल सकती है और 500 से अधिक कोरोना पेशेंट ऑक्सीजन पर हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मदद मांगी थी, जिसके बाद रात करीब डेढ़ बजे रात अस्पताल में ऑक्सीजन का टैंकर पहुंचा दिया गया है. बता दें कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार से ज्यादा आ रही है.

वहीं दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल, लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में रात को ऑक्सीजन की 10 टन सप्लाई पहुंची. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक मौजूदा स्तिथि के लिए इतनी ऑक्सीजन पर्याप्त है. इसके अलावा गंगाराम अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक वर्तमान समय में गंगा राम अस्पताल में 11,000 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन है. जिससे गुरुवार सुबह 9 बजे तक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है.

दिल्ली सरकार के अस्पताल दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भी रात के समय ही ऑक्सीजन पहुंची. जिसके मुताबिक,अस्पताल प्रशासन का कहना है कि 'हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन है'. इसी बीच पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल और LNJP अस्पताल में भी ऑक्सीजन सप्लाई की गई है.

अस्पतालों में बेड्स कम पड़ गए हैं और मरीज ऑक्सीजन के लिए तड़पते दिख रहे हैं. हाल ये है कि लोग सोशल मीडिया से लेकर ब्लैक मार्केट तक में ऑक्सीजन के लिए गुहार लगा रहे है.

Last Updated : Apr 21, 2021, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.