नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बड़े अस्पतालों में शुमार लेडी हार्डिंग अस्पताल में पिछले कई दिनों से टेक्नीशियन की हड़ताल जारी है. जिसके कारण ऑपरेशन थिएटर बंद पड़ा है. इससे ऑपरेशन वाले मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लेडी हार्डिंग अस्पताल में कई टेक्नीशियन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे हैं. उन्हें न तो तनख्वाह मिल रही है और ना ही उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया जा रहा है. जिस वजह से उन्होंने काम करना बंद कर दिया है.
कई पद पड़े हैं खाली
अस्पताल में लगभग 10 ऑपरेशन थिएटर है. जहां रोजाना 30 से 35 ऑपरेशन होते थे. फिलहाल टेक्नीशियन की हड़ताल के कारण ऑपरेशन पूरी तरह से बंद है. अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट और टेक्नीशियन के लगभग 60 सीटें हैं. जिनमें से 40 सीटें खाली हैं. नाम ना छापने की शर्त पर एक टेक्निशियन ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा 23 लोगों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखा गया था. जिसमें पहले वाले बैच का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कर दिया गया. लेकिन दूसरे बैच का कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ 3 महीने के लिए रिन्यू किया गया है.
मरीजों को दी जा रही सर्जरी की दूसरी तारीख
बता दें कि लेडी हार्डिंग अस्पताल में जारी टेक्नीशियन की हड़ताल के कारण मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई ऐसे मरीज है जिनकी ऑपरेशन की तारीख नजदीक थी लेकिन हड़ताल के कारण उन्हें अब ऑपरेशन के लिए दूसरे अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है या फिर दूसरी तारीख दी जा रही है.