नई दिल्ली: सरकारी स्कूलों की शिक्षण पद्धति को और बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों को समय-समय पर प्रशिक्षित करती रहती है. इसी कड़ी में सरकारी स्कूलों के अंग्रेजी के शिक्षकों के लिए 8 सप्ताह का ऑनलाइन व्यवसायिक विकास कार्यक्रम और प्राइमरी शिक्षकों के लिए 4 सप्ताह के संचार भाषा शिक्षण का आयोजन किया गया था.
बता दें कि ऑनलाइन कार्यक्रम भारत में अमेरिकी दूतावास की क्षेत्रीय अंग्रेजी भाषा कार्यालय के सहयोग से शुरू किया गया था. वहीं इस कार्यक्रम में लगभग 600 अंग्रेजी शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया जबकि करीब 30 मेंटर शिक्षकों ने सहायक की भूमिका निभाई.
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस कार्यक्रम के सफल समापन समारोह के दौरान अस्पताल से ही प्रतिभागी शिक्षकों को उनकी सफलता पर बधाई दी. साथ ही ये संदेश दिया कि इस प्रशिक्षण का उपयोग कर छात्रों को सीखने के सर्वोत्तम अवसर प्रदान करें.
अंग्रेजी शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया भाषा प्रशिक्षण
बता दें कि दिल्ली सरकार ने अमेरिकी दूतावास के क्षेत्रीय अंग्रेजी भाषा कार्यालय के सहयोग से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों के लिए 8 सप्ताह का ऑनलाइन व्यवसायिक विकास कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम के समापन के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अस्पताल से ही अपना संदेश भेजा. जिसमें उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने स्कूलों में अंग्रेजी भाषा की बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के लिए इस विश्व स्तरीय प्रशिक्षण अवसर का सदुपयोग करें और इसे अपने साथियों के साथ भी साझा करें.
साथ ही उन्होंने संदेश दिया कि दिल्ली सरकार आपको सर्वोत्तम प्रशिक्षण अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबंध है, क्योंकि आप के माध्यम से हम छात्रों को सीखने की सर्वोत्तम अवसरों की उम्मीद करते हैं या हमारे काम करने का तरीका है. वहीं अमेरिकी दूतावास के सार्वजनिक मामलों के मंत्री काउंसलर डेविड कैनेडी ने दिल्ली सरकार के साथ काम करना सम्मान की बात कही.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया जाना याद आता है कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था काफी मजबूत हो रही है. वहीं उन्होंने इस साझेदारी के लिए शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का आभार व्यक्त किया इसके अलावा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की और कहा कि भविष्य में भी इस तरह का सहयोग जारी रखना चाहते हैं.
वहीं इस दौरान दिल्ली शिक्षा निदेशालय के निदेशक उदित प्रकाश राय ने कहा कि पूरे कार्यक्रम में जिस ऊर्जा के साथ शिक्षक शामिल है. उसे देख कर बहुत खुशी हुई इस कार्यक्रम को बाकी शिक्षकों को पहुंचाने का प्रयास करूंगा, ताकि वो भी विश्व स्तरीय एक्सपोजर प्राप्त कर सकें.
बता दें कि अंग्रेजी शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए चलाए गए इस कार्यक्रम को पहले केवल मध्य और माध्यमिक ग्रेड शिक्षकों के लिए शुरू किया था. वहीं बाद में इसका विस्तार प्राथमिक शिक्षकों के लिए भी कर दिया गया. बता दें कि इस दौरान शिक्षकों ने अमेरिकी अंग्रेजी वेबसाइट, अंग्रेजी शिक्षण मंच पत्रिका आंसर बुक ऑफ टीचिंग एक्टिविटीज द्वारा पेश किए गए कई संस्थानों का भी उपयोग किया था.