नई दिल्ली: शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए ऑनलाइन क्लास दिल्ली विश्वविद्यालय में शुरू हो गई है. ऑनलाइन क्लास के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है. भले ही छात्रों की क्लास ऑनलाइन लग रही है, लेकिन इस दौरान भी क्लास रूम टीचिंग में होने वाली सभी औपचारिकताओं को भी पूरा किया जा रहा. इसी के तहत छात्रों को समय सारिणी और उनकी हाजिरी भी ऑनलाइन ही लगाई जा रही है.
वहीं इसको लेकर पीजीडीएवी इवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. इस समय ऑनलाइन क्लास एक बेहतर विकल्प है. लेकिन हमें छात्रों की पढ़ाई का भी पूरा ख्याल रखना है. इसी को ध्यान में रखते हुए छात्रों को किताबों को लेकर कोई परेशानी ना हो, इसके लिए डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा भी छात्रों को दी गयी है. जिससे कि वह अपने संबंधित पाठ्यक्रम की किताब ऑनलाइन पढ़ सकें क्योंकि कॉलेज बंद है और वह लाइब्रेरी से किताब नहीं ले सकते हैं.
शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
पीजीडीएवी इवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन क्लास के लिए शिक्षकों को टाइम टेबल दे दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास के लिए प्रशिक्षण भी दी गई है, जिससे कि उन्हें ऑनलाइन क्लास में किसी भी तरह की परेशानी ना आए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आपदा के समय में ऑनलाइन क्लास ही एकमात्र विकल्प है, जिसके जरिए छात्रों की पढ़ाई जारी रह सकती है.
ऑनलाइन लग रही अटेंडेंस
वहीं डॉ. गुप्ता ने कहा कि छात्रों की अटेंडेंस भी ऑनलाइन ली जा रही है. जिससे की यह पता रहे कि कौन सा छात्र ऑनलाइन क्लास से जुड़ रहा है और कौन अभी तक नहीं जुड़ सका है. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र की हाजिरी 70 फीसदी हाजिरी अनिवार्य होती है, लेकिन कोरोना काल में किस तरीके से छात्रों के हाजिरी का रिकॉर्ड रखा जाएगा. उसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई दिशानिर्देश अभी तक जारी नहीं किया गया है.