ETV Bharat / state

श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में अंतिम संस्कार के लिए ऑनलाइन होगी बुकिंग - Mayor Raja Iqbal Singh

नॉर्थ एमसीडी (North MCD) ने श्मशान घाटों (Cremation ground) और कब्रिस्तानों (Graveyard) की सुविधा ऑनलाइन (Online) कर दी है. जिसके लिए एक ऑनलाइन एप्लिकेशन (Online Application) विकसित की गई है. इस एप्लिकेशन पर जाकर नागरिक निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में जगह की वास्तविक उपलब्धता देख सकते हैं.

north mcd
north mcd
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 1:03 PM IST

नई दिल्ली: डिजिटल इंडिया (Digital India) के तहत नॉर्थ एमसीडी (North MCD) ने डिजिटलाइजेशन की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है. नॉर्थ एमसीडी अपने अंतर्गत आने वाले श्मशान घाटों (Cremation ground) और कब्रिस्तानों (Graveyard) की सुविधा सरल व सुगम करने के लिए पूरी प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया है. अब नागरिक नॉर्थ एमसीडी की वेबसाइट और एप्लीकेशन पर जाकर निगम के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों की वास्तविक जगह के बारे में न सिर्फ जानकारी ले सकेंगे बल्कि जगह बुक करने के साथ-साथ डिजिटल पर्ची भी पा सकेंगे. साथ ही भुगतान भी पूरी तरह से ऑनलाइन होगा.

बता दें कि ऑनलाइन एप्लीकेशन (Online Application) को लेकर नॉर्थ एमसीडी (North MCD) के मेयर राजा इकबाल सिंह (Mayor Raja Iqbal Singh) के द्वारा बकायदा प्रेस रिलीज जारी की गई है. इसमें स्पष्ट जानकारी दी गई है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North Delhi Municipal Corporation) की आधिकारिक वेबसाइट mcdonline.nic.in पर जाकर व्यक्ति न सिर्फ इस अब नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले श्मशान घाटों में उपलब्ध जगह की वास्तविकता को देख सकते हैं, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने परिजनों के अंतिम संस्कार को लेकर जगह भी बुक करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम ने किया कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, बोले- भारत बौद्ध समाज की आस्था का केंद्र

बता दें कि एप्लीकेशन की सहायता से श्मशान घाट की डिटेल प्रतियां भी उपलब्ध होंगी, जिससे नागरिकों को सरलता के साथ सभी सुविधाएं मिल पाएंगी वह भी बिना किसी मुश्किल के. जिन श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों की जानकारी इस ऐप पर उपलब्ध रहेंगी वो, निगमबोध घाट, इंद्रपुरी श्मशान घाट, पंचकुइयां रोड शमशान घाट, सत नगर, बेरी वाला बाग, वजीरपुर जेजे कॉलोनी, पश्चिम विहार शमशान घाट, हैदरपुर श्मशान घाट, रोहिणी सेक्टर 26, मंगोलपुरी श्मशान घाट, मंगोलपुरी कब्रिस्तान, मंगोलपुरी दफन मैदान हैं.

ये भी पढ़ें: ढाका मेट्रो के कर्मचारियों को DMRC दे रही प्रशिक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल इंडिया के अभियान को शुरू किए जाने के बाद से ही लगातार नॉर्थ एमसीडी के द्वारा अपने द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं को एक-एक करके ऑनलाइन मुहैया कराया जा रहा है. इसी के तहत अब निगम ने श्मशान घाट और कब्रिस्तान की सुविधा भी ऑनलाइन ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराने जा रही है. नागरिकों की सुविधा के लिए निगम पहले भी कई सेवाओं को ऑनलाइन कर चुकी है. साथ ही ऑनलाइन सेवा नागरिकों को सुगम और सरल तरीके से उपलब्ध कराने के लिए निगम प्रतिबंध है और इसके लिए निगम के द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: #delhi pollution: सावधान, हर रोज जहरीली हो रही दिल्ली की हवा

डिजिटल इंडिया के तहत नॉर्थ एमसीडी के द्वारा अपने क्षेत्र में चलने वाली सभी रेडियो टैक्सी, ऑटो रिक्शा और निजी बसों के साथ कई वाहनों पर विज्ञापनों के लगाने को लेकर अनुमति देने के मद्देनजर ऑनलाइन आवेदन मॉड्यूल को भी शुरू कर दिया है. नागरिक अपने वाहनों पर विज्ञापन लगाने की अनुमति अब आसानी से निगम की वेबसाइट से ऑनलाइन ले सकते हैं. जो कि सरल और सुगम तरीके से नागरिकों को दी जा रही है. साथ ही निगम ने डिजिटल भुगतान की सुविधा भी शुरू कर दी है. जिसके मद्देनजर निगम ने हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ करार भी किया था. डिजिटल इंडिया अभियान के तहत निगम वर्तमान में 62 अलग-अलग प्रकार की सुविधा सरल और सुगम तरीके से ऑनलाइन के माध्यम से नागरिकों तक पहुंचा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: डिजिटल इंडिया (Digital India) के तहत नॉर्थ एमसीडी (North MCD) ने डिजिटलाइजेशन की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है. नॉर्थ एमसीडी अपने अंतर्गत आने वाले श्मशान घाटों (Cremation ground) और कब्रिस्तानों (Graveyard) की सुविधा सरल व सुगम करने के लिए पूरी प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया है. अब नागरिक नॉर्थ एमसीडी की वेबसाइट और एप्लीकेशन पर जाकर निगम के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों की वास्तविक जगह के बारे में न सिर्फ जानकारी ले सकेंगे बल्कि जगह बुक करने के साथ-साथ डिजिटल पर्ची भी पा सकेंगे. साथ ही भुगतान भी पूरी तरह से ऑनलाइन होगा.

बता दें कि ऑनलाइन एप्लीकेशन (Online Application) को लेकर नॉर्थ एमसीडी (North MCD) के मेयर राजा इकबाल सिंह (Mayor Raja Iqbal Singh) के द्वारा बकायदा प्रेस रिलीज जारी की गई है. इसमें स्पष्ट जानकारी दी गई है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North Delhi Municipal Corporation) की आधिकारिक वेबसाइट mcdonline.nic.in पर जाकर व्यक्ति न सिर्फ इस अब नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले श्मशान घाटों में उपलब्ध जगह की वास्तविकता को देख सकते हैं, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने परिजनों के अंतिम संस्कार को लेकर जगह भी बुक करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम ने किया कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, बोले- भारत बौद्ध समाज की आस्था का केंद्र

बता दें कि एप्लीकेशन की सहायता से श्मशान घाट की डिटेल प्रतियां भी उपलब्ध होंगी, जिससे नागरिकों को सरलता के साथ सभी सुविधाएं मिल पाएंगी वह भी बिना किसी मुश्किल के. जिन श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों की जानकारी इस ऐप पर उपलब्ध रहेंगी वो, निगमबोध घाट, इंद्रपुरी श्मशान घाट, पंचकुइयां रोड शमशान घाट, सत नगर, बेरी वाला बाग, वजीरपुर जेजे कॉलोनी, पश्चिम विहार शमशान घाट, हैदरपुर श्मशान घाट, रोहिणी सेक्टर 26, मंगोलपुरी श्मशान घाट, मंगोलपुरी कब्रिस्तान, मंगोलपुरी दफन मैदान हैं.

ये भी पढ़ें: ढाका मेट्रो के कर्मचारियों को DMRC दे रही प्रशिक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल इंडिया के अभियान को शुरू किए जाने के बाद से ही लगातार नॉर्थ एमसीडी के द्वारा अपने द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं को एक-एक करके ऑनलाइन मुहैया कराया जा रहा है. इसी के तहत अब निगम ने श्मशान घाट और कब्रिस्तान की सुविधा भी ऑनलाइन ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराने जा रही है. नागरिकों की सुविधा के लिए निगम पहले भी कई सेवाओं को ऑनलाइन कर चुकी है. साथ ही ऑनलाइन सेवा नागरिकों को सुगम और सरल तरीके से उपलब्ध कराने के लिए निगम प्रतिबंध है और इसके लिए निगम के द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: #delhi pollution: सावधान, हर रोज जहरीली हो रही दिल्ली की हवा

डिजिटल इंडिया के तहत नॉर्थ एमसीडी के द्वारा अपने क्षेत्र में चलने वाली सभी रेडियो टैक्सी, ऑटो रिक्शा और निजी बसों के साथ कई वाहनों पर विज्ञापनों के लगाने को लेकर अनुमति देने के मद्देनजर ऑनलाइन आवेदन मॉड्यूल को भी शुरू कर दिया है. नागरिक अपने वाहनों पर विज्ञापन लगाने की अनुमति अब आसानी से निगम की वेबसाइट से ऑनलाइन ले सकते हैं. जो कि सरल और सुगम तरीके से नागरिकों को दी जा रही है. साथ ही निगम ने डिजिटल भुगतान की सुविधा भी शुरू कर दी है. जिसके मद्देनजर निगम ने हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ करार भी किया था. डिजिटल इंडिया अभियान के तहत निगम वर्तमान में 62 अलग-अलग प्रकार की सुविधा सरल और सुगम तरीके से ऑनलाइन के माध्यम से नागरिकों तक पहुंचा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.