नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लागू करने का फैसला ले चुकी दिल्ली सरकार कलस्टर सेवा के तहत इलेक्ट्रिक बस लाने की तैयारी कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को राजघाट डिपो में कलस्टर सेवा के तहत 100 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कलस्टर सेवा के तहत दिल्ली सरकार 1000 इलेक्ट्रिकल बस बेड़े में शामिल करेगी.
एक महीने में 400 बसें हुई शामिल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले 1 महीने के दौरान कलस्टर सेवा के तहत 400 बसें आ गई हैं. कलस्टर सेवा करता है जो बसें दिल्ली के अलग-अलग रूटों पर अब दौड़ेगी उनमें पैनिक बटन, जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी सब लगे हुए हैं. इससे बस की हर गतिविधि कंट्रोल रूम से नजर रखी जा सकेगी.
इस वजह से बसें खरीदने में हुई देरी
बस खरीदने में हुई देरी को लेकर भी अरविंद केजरीवाल ने कहा की दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा लगी रोक और इन बसों में हाइड्रोलिक लिफ्ट लगाने में टाइम समय लगा. अब सब कुछ सामान्य हो चुका है. 400 बसें पिछले 1 महीने में कलस्टर सेवा के तहत रोड पर उतरी हैं 6 महीने के अंदर हजार बसें और सेवाओं के जुड़ जाएंगी.
31 जनवरी से पहले 1000 बस
बता दें कि इसी सप्ताह दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजय देव ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर राजधानी में भारी ट्रैफिक समस्या व बसों की खरीद संबंधी टेंडर प्रक्रिया के बारे में रायशुमारी की. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को जानकारी दी कि 31 जनवरी से पूर्व 1000 इलेक्ट्रिक बसों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सभी 1000 इलेक्ट्रिक बसें कलस्टर मॉडल में आएंगी. दिल्ली सरकार प्रति किलोमीटर के हिसाब से इन बसों का भुगतान करेगी.