ETV Bharat / state

Crime In Delhi: अपराधियों में खाकी वर्दी का नहीं खौफ, बाजार में युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - etv bharat delhi

रविवार को दिल्ली के शादीपुर गांव में मैन मार्केट मार्ग पर 39 वर्षीय व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान पंकज ठाकुर निवासी बाबा फरीद पुरी के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 2:06 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि आम आदमी को लगता है कि उनके लिए देश की राजधानी अब बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं रह गई है. दिल्ली में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को दिल्ली के शादीपुर गांव में मैन मार्केट रोड पर अपराधियों ने 39 वर्षीय व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है.

पिछले दिनों दिल्ली की साकेत कोर्ट में भी दिनदहाड़े महिला वकील और एक व्यक्ति को गोली मार दी गई थी. आए दिन दिल्ली के किसी न किसी कोने से अपराधों की घटना सामने आती ही रहती हैं. ताजा मामला सेंट्रल दिल्ली का है, जहां पंकज ठाकुर नामक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला. स्थानीय लोगों द्वारा घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Cyber Crime : नोएडा में 2 लोगों के साथ हुई ठगी, जांच में जुटी पुलिस

अपराध स्थल के निरीक्षण, स्थानीय खुफिया जानकारी और सीसीटीवी फुटेज की स्कैनिंग के आधार पर दो कथित व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. पुलिस के अनुसार घटना की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक को कथित व्यक्तियों द्वारा लात-घूंसों से पीटा गया था. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है. दिल्ली में रोज चोरी, डकैती और हत्या की खबरें सामने आती रहती हैं.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: मयूर विहार में बदमाशों ने पत्रकार पर चाकू से किया जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि आम आदमी को लगता है कि उनके लिए देश की राजधानी अब बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं रह गई है. दिल्ली में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को दिल्ली के शादीपुर गांव में मैन मार्केट रोड पर अपराधियों ने 39 वर्षीय व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है.

पिछले दिनों दिल्ली की साकेत कोर्ट में भी दिनदहाड़े महिला वकील और एक व्यक्ति को गोली मार दी गई थी. आए दिन दिल्ली के किसी न किसी कोने से अपराधों की घटना सामने आती ही रहती हैं. ताजा मामला सेंट्रल दिल्ली का है, जहां पंकज ठाकुर नामक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला. स्थानीय लोगों द्वारा घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Cyber Crime : नोएडा में 2 लोगों के साथ हुई ठगी, जांच में जुटी पुलिस

अपराध स्थल के निरीक्षण, स्थानीय खुफिया जानकारी और सीसीटीवी फुटेज की स्कैनिंग के आधार पर दो कथित व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. पुलिस के अनुसार घटना की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक को कथित व्यक्तियों द्वारा लात-घूंसों से पीटा गया था. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है. दिल्ली में रोज चोरी, डकैती और हत्या की खबरें सामने आती रहती हैं.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: मयूर विहार में बदमाशों ने पत्रकार पर चाकू से किया जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.