नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में हथियारों की तस्करी करने आराेप में एक बदमाश काे क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर हथियार खरीदने के आराेप में एक अन्य शख्स काे भी गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की पहचान फिरोज खान और रिजवान के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्तौल, चार कट्टे और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार पश्चिम रेंज को सूचना मिली थी कि कुछ युवक दिल्ली एनसीआर में हथियारों की तस्करी कर रहे हैं. एसआई सविन्द्र को पता चला कि लोनी निवासी फिरोज हथियार सप्लाई करने के लिए भलस्वा झील के पास आएगा. इस जानकारी पर एसीपी राजकुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर अभिजीत की टीम ने रात के समय छापा मारकर संदिग्ध युवक को एक बैग के साथ पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम फिरोज बताया. उसके पास मौजूद बैग की तलाशी में दो पिस्तौल, तीन कट्टे और 13 जिंदा कारतूम बरामद हुए. इसे लेकर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया.
इसे भी पढ़ेंः हथियार के साथ नाबालिग सहित दो यूट्यूबर गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान फिरोज ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार में पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं. वह लोनी बाजार में कपड़े बेचता है. इससे होने वाली कमाई से उसके परिवार का गुजारा नहीं होता था. इसके चलते जल्दी रुपये कमाने के लिए वह अवैध हथियारों की तस्करी करने लगा. उसने पुलिस के बताया कि कुछ दिन पहले उसने रिजवान नामक युवक को एक पिस्तौल दी है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने रिजवान को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्तौल बरामद कर ली.