नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के नेता मीटिंग कर गठबंधन को आखिरी रूप देने की कोशिश में जुटे हैं. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में सोमवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर बैठक हुई. दोनों पार्टियों के बीच बैठक को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अलग-अलग नेताओं के बयान आने लगे हैं. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि इस गठबंधन का भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा, भाजपा को लोकसभा चुनाव में में 60 फीसदी से अधिक वोट मिलेंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने बुराड़ी ग्राउंड में उर्स कैंप की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दो पार्टियां मिलें या तीन, भाजपा को कोई खतरा नहीं है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को 56 प्रतिशत वोट मिला था. अगर इस बार दो या तीन पार्टियां एक भी हो जाएंगी तो उसका कोई असर भारतीय जनता पार्टी पर नहीं पड़ेगा. इस बार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में और भी माहौल है. इस बार भाजपा के उम्मीदवारों को लोकसभा चुनाव में 60% से ज्यादा वोट मिलने वाला है. मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी.
बता दें 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश में विपक्षी पार्टियों की तरफ से इंडिया गठबंधन तैयार किया गया है. विपक्षी पार्टियां गठबंधन कर भाजपा को चुनौती देने का प्रयास कर रही हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर राजधानी दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच भी गठबंधन हुआ है और उनमें सीटों के बंटवारे के लिए मीटिंग हो रही है. बरहाल यह देखने वाली बात होगी कि दोनों पार्टियों के बीच कितनी-कितनी सीटों पर सहमति बनती है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे आम आदमी पार्टी के ये नेता