नई दिल्ली: नववर्ष के पहले कार्य दिवस पर दिल्ली विश्वविद्यालय में संवाद कार्यक्रम का आयोजन (Dialogue program was organized in Delhi University) किया गया. कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बीते वर्ष 2022 में सराहनीय प्रदर्शन के लिये अपने सभी सहयोगियों की पीठ भी थपथपाई.
प्रो. योगेश सिंह ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि साल 2022 में विश्वविद्यालय द्वारा 5398 शिक्षकों की प्रमोशन की गई है. इनके अलावा 838 शिक्षक और 249 गैरशिक्षक कर्मियों की नई भर्तियां भी पिछले वर्ष में की गई. 2022 में देश ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण किये हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण किए हैं.
उन्होंने कहा कि यह वर्ष कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा. इस दौरान बहुत से लक्ष्य प्राप्त किए गए हैं और बहुत सी अच्छी घटनाएं हुई हैं. कुलपति ने कहा कि यह सब इसलिए आसानी से हुआ, क्योंकि हम सबने मिलकर अच्छे से काम किया. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष में विश्वविद्यालय ने विदेशी विश्वविद्यालयों से 18 एमओयू साइन किए हैं. विश्वविद्यालय का एच-इंडेक्स 230-250 बढ़ा है. स्कोपस इंडेक्स जर्नल में रिसर्च पेपर 9% बढ़े हैं. इन उपलब्धियों के लिए उन्होंने भारत सरकार सहित विश्वविद्यालय की सभी कमेटियों के सदस्यों का आभार जताया.
2022 के प्रमोशन के बारे में बतायाः डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने वर्ष 2022 की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा करते हुए वर्ष 2023 के लिये लक्ष्य निर्धारित करने पर भी जोर दिया. उन्होंने बताया कि कॉलेजों में 5302 और विश्वविद्यालय में हुई 96 प्रमोशन. वर्ष 2022 में विभिन्न कॉलेजों में कुल 5302 प्रमोशन हुए, जिनमें 3643 आसिस्टेंट प्रोफेसर, 1249 एसोसिएट प्रोफेसर और 410 प्रोफेसरों को प्रमोट किया गया. विश्वविद्यालय में हुई 96 प्रमोशन हुए, जिनमें 42 आसिस्टेंट प्रोफेसर, 16 एसोसिएट प्रोफेसर, 15 प्रोफेसर और 23 सीनियर प्रोफेसरों को प्रमोट किया गया. कालेजों और विश्वविद्यालय में 838 शिक्षक की भी हुई भर्ती.
कुलपति ने बताया कि 2022 में विभिन्न कॉलेजों में 712 आसिस्टेंट प्रोफेसर और 07 प्रिंसिपल/ निदेशकों सहित कुल 719 नई नियुक्तियां की गई. इसी तरह विश्वविद्यालय में 102 आसिस्टेंट प्रोफेसर, 13 एसोसिएट प्रोफेसर, 02 प्रोफेसर और 02 प्रिंसिपल/ निदेशक (यूसीएमएस, एसीबीआर) सहित कुल 119 शिक्षक पदों पर भर्तियां की गई, जो कुल नई भर्तियां 838 हैं.
कॉलजों के अनुसार, नई भर्तियों की बात की जाए तो दौलतराम कॉलेज में 33, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में 58, देशबंधु कॉलेज में 88, दयाल सिंह कॉलेज में 15, दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज में 44, हंसराज कॉलेज में 86, किरोड़ीमल कॉलेज में 75, लक्ष्मीबाई कॉलेज फॉर वूमेन में 79, मिरांडा हाऊस कॉलेज में 06, पीजीडीएवी कॉलेज में 07, रामजस कॉलेज में 47, श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 09, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में 23, श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में 43, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में 22, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल सांइस में 67 और जाकिर हुसैन कॉलेज में शिक्षक पदों पर 10 नई नियमित भर्तियां वर्ष 2022 में की गई हैं.
2022 में नए शैक्षणिक कार्यक्रम भी हुए शुरूः कुलपति ने बताया कि पांच वर्षीय एलएलबी, कंपीटेंस इन्हांसमेंट स्कीम, वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम, एमबीए (बिजनेस ऐनालेटिक्स), एसओएल में एमबीए, बीबीए, बीएमएस, बीएलआईएस और एमएलआईएस सहित चिकित्सा में एमएससी (रेसपिरेटरी थ्रेपी), डीएम (मेडिकल गेस्टरोएन्थ्रोलोजी), एमडीएस, डीएम व एमडी के अनेकों नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं.
2023 में जारी रहेगा नवनिर्माण का दौरः दिल्ली विश्वविद्यालय के लिये वर्ष 2023 भी काफी अच्छा रहने वाला है. कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि नए वर्ष में 330 करोड़ रूपये से आईओई की नई बिल्डिंग, 289.61 करोड़ रूपये की लागत से आईओई हॉस्टल, 87 करोड़ रूपये से कंप्यूटर सेंटर का निर्माण और 110 करोड़ रूपये से लाईब्रेरी का विस्तार किया जाएगा.
इसी कड़ी में 195 करोड़ रूपये से फैकल्टी ऑफ टेक्नॉलोजी, 201 करोड़ रूपये की लागत से दिल्ली स्कूल ऑफ इक्नॉमिक्स के दो नए शैक्षणिक खंडों का निर्माण, 161 करोड़ रूपये से ढाका में नए गर्लज़ हॉस्टल का निर्माण, 226 करोड़ रूपये से सूर्जमल विहार में विश्वविद्यालय के कैम्पस का निर्माण व 95 करोड़ रूपये से द्वारका में शैक्षणिक ब्लॉक के निर्माण सहित अनेकों नव निर्माण कार्यों का शुभारम्भ भी वर्ष 2023 में मार्च से जून तक शुरु होने की उम्मीद है. कुलपति ने बताया कि 29.4 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न स्थानों पर रिनोवेशन आदि के कार्य भी इस वर्ष में पूरे होंगे.