नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए लॉकडाउन को अब अनलॉक (Delhi unlock) किया जा रहा है. इस कड़ी में पहले चरण में फैक्ट्रियों और निर्माण कार्य को अनुमति दी गई है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने ओखला औद्योगिक क्षेत्र (Okhla Industrial Area) का सोमवार को हाला जाना.
इस दौरान ओखला औद्योगिक क्षेत्र (Okhla Industrial Area) में लोगों की चहल-पहल दिखी. दरअसल लॉकडाउन (Delhi lockdown) के दौरान यहां सब कुछ बंद था जिससे सन्नाटा पसरा हुआ दिखता था, लेकिन सोमवार को अनुमति मिलने के बाद चहल पहल दिखी. कई फैक्ट्रियां खुली दिखीं. हालांकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को ही अनलॉक के दौरान फिलहाल छूट दी गई है.
यह भी पढ़ेंः-Delhi Unlock: बाजारों को न खोलने पर व्यापारियों में नाराजगी
आज यहां मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित फैक्ट्रियां ही खुली. इस दौरान सरकारी तौर पर गाइडलाइन है कि कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए फैक्ट्रियों को चलाया जाए. बता दें राजधानी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में (Okhla Industrial Area) बड़ी संख्या में इंडस्ट्रीज हैं, जो लॉकडाउन के दौरान बंद थी.