नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम का आज आखिरी दिन है. 4 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन लागू किया था. सीएम केजरीवाल ने कल इस बात के संकेत दिए थे कि स्कीम को आगे बढ़ाया जा सकता है.
-
मेरी विपक्ष से अपील है कि odd even का विरोध ना करे। प्रदूषण काफ़ी बढ़ गया है। पूरी दिल्ली odd even माँग रही है। विपक्ष को जनता का साथ देना चाहिए
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरी विपक्ष से अपील है कि odd even का विरोध ना करे। प्रदूषण काफ़ी बढ़ गया है। पूरी दिल्ली odd even माँग रही है। विपक्ष को जनता का साथ देना चाहिए
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 13, 2019मेरी विपक्ष से अपील है कि odd even का विरोध ना करे। प्रदूषण काफ़ी बढ़ गया है। पूरी दिल्ली odd even माँग रही है। विपक्ष को जनता का साथ देना चाहिए
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 13, 2019
दरअसल अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मुझे लोगों के सेहत की चिंता है. इसके साथ ही देश की राजधानी की जो इमेज बन रही है, उसकी भी चिंता है.
वहीं केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि मेरी विपक्ष से अपील है कि ऑड-ईवन का विरोध ना करें. प्रदूषण काफी बढ़ गया है. पूरी दिल्ली ऑड-ईवन की मांग कर रही है. विपक्ष को जनता का साथ देना चाहिए.
-
मैंने कई एक्सपर्ट्स और एंटरप्रेन्योर्स से पता किया है कि पराली से CNG, कोयला बनाने वाली इंडस्ट्री और इन पदार्थों के खरीदार पहले से ही मौजूद है। उन्हें अपनी सरकारों से मदद चाहिए।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरी सभी सरकारों से अपील है की वो ऐसी इंडस्ट्री को बढ़ावा दे कर पराली जलने की समस्या का निजात करें। pic.twitter.com/5Y61G08h02
">मैंने कई एक्सपर्ट्स और एंटरप्रेन्योर्स से पता किया है कि पराली से CNG, कोयला बनाने वाली इंडस्ट्री और इन पदार्थों के खरीदार पहले से ही मौजूद है। उन्हें अपनी सरकारों से मदद चाहिए।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 13, 2019
मेरी सभी सरकारों से अपील है की वो ऐसी इंडस्ट्री को बढ़ावा दे कर पराली जलने की समस्या का निजात करें। pic.twitter.com/5Y61G08h02मैंने कई एक्सपर्ट्स और एंटरप्रेन्योर्स से पता किया है कि पराली से CNG, कोयला बनाने वाली इंडस्ट्री और इन पदार्थों के खरीदार पहले से ही मौजूद है। उन्हें अपनी सरकारों से मदद चाहिए।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 13, 2019
मेरी सभी सरकारों से अपील है की वो ऐसी इंडस्ट्री को बढ़ावा दे कर पराली जलने की समस्या का निजात करें। pic.twitter.com/5Y61G08h02
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि मैंने कई एक्सपर्ट्स और एंटरप्रेन्योर्स से पता किया है कि पराली से CNG, कोयला बनाने वाली इंडस्ट्री और इन पदार्थों के खरीदार पहले से ही मौजूद हैं. उन्हें अपनी सरकारों से मदद चाहिए. मेरी सभी सरकारों से अपील है कि वो ऐसी इंडस्ट्री को बढ़ावा दे कर पराली जलने की समस्या का निजात करें.