नई दिल्ली: गुरुनानक जयंती के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सिख समुदाय के लोगों के लिए दो बड़े फैसले किए हैं. मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में दिल्ली सरकार ने करतारपुर साहिब को भी शामिल करने को सैद्धांतिक मंजूरी ने दे दी है. इसके अलावा 11 और 12 नवंबर को दिल्ली में ऑड-ईवन लागू नहीं होगा.
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में करतारपुर साहिब शामिल
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर कल से चालू हो जाएगा. यह सिख समुदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल है. इसीलिए दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में करतारपुर साहिब को भी शामिल करने का फैसला लिया है. अब अमृतसर-बाघा बॉर्डर के लिए रूट में ही करतारपुर साहिब को भी शामिल कर दिया जाएगा. इसे दिल्ली कैबिनेट ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. आगे इसकी रूपरेखा कैसे होगी ये सब तय किया जाएगा.
बता दें कि करतारपुर साहिब सिखों के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है. ये कॉरिडोर भारत सरकार ने तैयार कराया है. जिस पर कल से आवाजाही हो सकेगी. यहां जाने के लिए किसी तरह की वीजा की जरूरत नहीं होगी. केंद्र सरकार की तरफ से सिख समुदाय लोगों के लिए यह एक बड़ा तोहफा है. दिल्ली सरकार ने भी करतारपुर साहिब को जिस तरह मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में शामिल किया है, इससे दिल्ली के सिखों को लाभ मिलेगा.