नई दिल्ली: मेरी दिल्ली मेरा सुझाव अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश बीजेपी कई तरह की कोशिश कर रही है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से रहने वाले लोगों से पार्टी के कार्यकर्ता सुझाव मांग रहें हैं. बीजेपी इस बारे में खुलकर जनता से राय मांग रही है. वहीं अपनी बात बताने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी सहारा ले रही है.
लोगों तक बात पहुंचाने के लिए बनाए गए मंच
पार्टी कार्यालय के अलावा दिल्ली में कुछ और जगहों पर भी मंच बनाए गए हैं और वहां प्रोफेशनल छात्र नुक्कड़ नाटक के जरिए बीजेपी के पक्ष में और अन्य राजनीतिक दलों के खिलाफ संदेश देने के लिए नुक्कड़ नाटक के जरिए परोक्ष रूप से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के खिलाफ बीजेपी हमला बोल रही है.
'नुक्कड़ नाटक के जरिए 'आप' और कांग्रेस के कारनामे'
दिल्ली में बीते 5 सालों में और उससे पहले कांग्रेस के 15 साल के शासनकाल में जो विकास नहीं हो पाया. उसे नुक्कड़ नाटक के जरिए यह बताने की कोशिश की जा रही है. साथ ही वो ये भी बता रहे हैं कि अगर बीजेपी सत्ता में आएगी तो किस तरह परिवारवाद से इतर आम लोगों के हित के बारे में सोचेगी.
'40 डिजिटल रथ को किया गया था रवाना'
बता दें कि 3 जनवरी को प्रदेश बीजेपी कार्यालय से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 40 डिजिटल रथ को रवाना किया गया था. इस रथ का मकसद दिल्ली वालों की राय जानना है. उन तक पार्टी का प्रचार करना है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डिजिटल रथ को झंडे दिखाकर रवाना किया था. यह रथ 18 जनवरी तक दिल्ली भर में घूमेगी और लोगों से प्राप्त सुझाव के आधार पर तैयार रिपोर्ट के बाद ही पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने और घोषणा पत्र जारी करेगी.