नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस के खेमे में जश्न का माहौल है. इस पर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने भी खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के युवाओं को राहुल गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए. राहुल गांधी पर केंद्र की भाजपा सरकार ने दबाव बनाने के साथ कई गंभीर आरोप लगाए, लेकिन उन्होंने पूरी शालीनता के साथ इसका मुकाबला किया. इससे युवाओं को सीखने की जरूरत है कि कैसे इतना सब हो जाने के बावजूद उन्होंने आपा नहीं खोया.
नीरज कुंदन ने आगे कहा कि राहुल गांधी समय-समय पर देश की जनता की आवाज सड़क से लेकर संसद तक उठाई है. सदस्यता बहाल होने के बाद वे फिर से लोकसभा में लोगों की समस्याएं उठाएंगे. देश के लोग देख रहे हैं कि अराजकता का माहौल बना हुआ है. मौजूदा केंद्र सरकार तानाशाही शासन चला रही है, इसके बावजूद कांग्रेस नेता डटकर मुकाबला कर रहे हैं. मणिपुर से लेकर नूंह तक हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं और बीजेपी शासित राज्यों में विभिन्न समुदायों की आवाज को दबाया जा रहा है. लेकिन हमारे नेता हमेशा जनता के साथ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-संसद में राहुल के बयान पर महासंग्राम, कहा- इन्होंने मेरी मां की हत्या की...भारत माता की हत्या की
उन्होंने कहा कि किसी की हिम्मत नहीं है, जो मौजूदा सरकार से आंखों में आंखें डाल कर बात करे, लेकिन राहुल गांधी ऐसा कर रहे हैं. देशवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि उनके पास एक ऐसा नेता है जो सड़क से लेकर संसद तक उनके लिए आवाज उठाता है. सरकार ने उनकी सदस्यता को लेकर तमाम हथकंडे अपनाए, लेकिन वे सफल नहीं हुए.
यह भी पढ़ें-सचदेवा का AAP पर निशाना, कहा- राघव चड्ढा ने गलत तरीके से सांसदों के नाम शामिल कर राजनीति को किया शर्मसार