ETV Bharat / state

NSUI ने किसानों के समर्थन में निकाला मार्च, कृषि कानून को वापस लेने की मांग - एनएसयूआई मार्च जंतर मंतर नई दिल्ली

कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर एनएसयूआई ने किसानों के समर्थन में मार्च निकाला. इस दौरान यएनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. यह मार्च एनएसयूआई कार्यालय से लेकर जंतर मंतर पर जाकर खत्म हुआ.

NSUI marches in support of farmers in Delhi
किसानों के समर्थन में मार्च
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 6:53 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के 136वें के स्थापना दिवस के मौके पर छात्र इकाई एनएसयूआई ने किसानों के समर्थन में मार्च निकाला. यह मार्च एनएसयूआई कार्यालय से लेकर जंतर मंतर पर जाकर खत्म हुआ. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की. वहीं प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि कृषि कानून के जरिए सरकार अपने दोस्त अंबानी और अडाणी को फायदा पहुंचाना चाहती है.

किसानों के समर्थन में मार्च

सरकार को किसानों का दर्द दिखाई नहीं पड़ता है

इस पूरे प्रदर्शन को लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि मोदी सरकार सोई हुई है. ठंड में पिछले 1 माह से अधिक समय से किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर अपना घर छोड़कर कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में कई किसानों ने अपनी अब तक जान भी गंवा दी है. लेकिन यह सरकार सोई हुई है और उसे किसानों का दर्द दिखाई नहीं पड़ रहा है. उसी को जगाने के लिए ही किसानों के समर्थन में एनएसयूआई सड़कों पर उतरी है.

ये भी पढ़ें:-कांग्रेस स्थापना दिवस: प्रदेश कार्यालय में चौधरी अनिल ने फहराया झंडा, बोले- मजबूत है पार्टी



एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि मोदी सरकार कृषि कानून के जरिए अपने दोस्त अंबानी और अडानी को फायदा पहुंचाना चाहती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार कह रही है कि यह कृषि कानून किसानों के लिए फायदेमंद होगा, वह पूरी तरह से झूठ बोल रही है. अगर सच में सरकार को लगता है कि वह सही बोल रही है तो क्यों नहीं जो किसान आज दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं उनके साथ डिबेट कर लेती है सच सबके सामने आ जाएगा.


कांग्रेस किसानों के समर्थन में हमेशा खड़ी

वहीं उन्होंने कहा कि एनएसयूआई, कांग्रेस और युवा कांग्रेस किसानों के समर्थन में हमेशा खड़ी है जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है.

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के 136वें के स्थापना दिवस के मौके पर छात्र इकाई एनएसयूआई ने किसानों के समर्थन में मार्च निकाला. यह मार्च एनएसयूआई कार्यालय से लेकर जंतर मंतर पर जाकर खत्म हुआ. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की. वहीं प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि कृषि कानून के जरिए सरकार अपने दोस्त अंबानी और अडाणी को फायदा पहुंचाना चाहती है.

किसानों के समर्थन में मार्च

सरकार को किसानों का दर्द दिखाई नहीं पड़ता है

इस पूरे प्रदर्शन को लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि मोदी सरकार सोई हुई है. ठंड में पिछले 1 माह से अधिक समय से किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर अपना घर छोड़कर कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में कई किसानों ने अपनी अब तक जान भी गंवा दी है. लेकिन यह सरकार सोई हुई है और उसे किसानों का दर्द दिखाई नहीं पड़ रहा है. उसी को जगाने के लिए ही किसानों के समर्थन में एनएसयूआई सड़कों पर उतरी है.

ये भी पढ़ें:-कांग्रेस स्थापना दिवस: प्रदेश कार्यालय में चौधरी अनिल ने फहराया झंडा, बोले- मजबूत है पार्टी



एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि मोदी सरकार कृषि कानून के जरिए अपने दोस्त अंबानी और अडानी को फायदा पहुंचाना चाहती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार कह रही है कि यह कृषि कानून किसानों के लिए फायदेमंद होगा, वह पूरी तरह से झूठ बोल रही है. अगर सच में सरकार को लगता है कि वह सही बोल रही है तो क्यों नहीं जो किसान आज दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं उनके साथ डिबेट कर लेती है सच सबके सामने आ जाएगा.


कांग्रेस किसानों के समर्थन में हमेशा खड़ी

वहीं उन्होंने कहा कि एनएसयूआई, कांग्रेस और युवा कांग्रेस किसानों के समर्थन में हमेशा खड़ी है जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.