ETV Bharat / state

इजरायल दूतावास विस्फोट की जांच करने पहुंची NSG - delhi Israel Embassy

राजधानी दिल्ली में इजरायल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट के बाद एनसीआर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम शनिवार को धमाके वाली जगह पहुंची है. बता दें कि जैश-ए-उल-हिन्द ने दावा किया है कि इजराइल दूतावास के पास उसने धमाका किया है.

NSG at Israel Embassy
दिल्ली ब्लास्ट एनएसजी
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 6:59 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में इजरायल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट के बाद एनसीआर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम शनिवार को धमाके वाली जगह पहुंची है. NSG खासतौर पर यह जांच करने पहुंची है कि बम में किस तरह के विस्फोटकों का इस्तेमाल हुआ था और उनकी क्षमता कितनी थी.

बम में इस्तेमाल किए गए विष्फोटकों और उनकी क्षमता जांचने पहुंची है NSG.

बता दें कि जैश-ए-उल-हिन्द ने दावा किया है कि इजराइली दूतावास के पास उसने धमाका किया है. दूसरी ओर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शुक्रवार शाम इजरायली दूतावास के पास हुए विस्फोट के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रह रहे इरानियों से पूछताछ कर रही है. जिन विदेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है, उनमें खासतौर पर वे लोग शामिल हैं, जिनका वीजा समाप्त हो गया है.

  • Delhi: A team of National Security Guard (NSG) visits the explosion site near the Israel Embassy to examine characteristics of explosives used.

    A low-intensity explosion occurred near the Embassy yesterday. pic.twitter.com/RbY3W30J0f

    — ANI (@ANI) January 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जैश-ए-उल-हिन्द ने एक पोस्ट में धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा है कि उसे इस बात पर गर्व है और भविष्य में ऐसे और बड़े धमाके होंगे. स्पेशल सेल इस बात की जांच कर रही है कि इनके दावों में सच्चाई है या केवल गुमराह करने के लिए यह फैलाया जा रहा है.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में इजरायल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट के बाद एनसीआर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम शनिवार को धमाके वाली जगह पहुंची है. NSG खासतौर पर यह जांच करने पहुंची है कि बम में किस तरह के विस्फोटकों का इस्तेमाल हुआ था और उनकी क्षमता कितनी थी.

बम में इस्तेमाल किए गए विष्फोटकों और उनकी क्षमता जांचने पहुंची है NSG.

बता दें कि जैश-ए-उल-हिन्द ने दावा किया है कि इजराइली दूतावास के पास उसने धमाका किया है. दूसरी ओर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शुक्रवार शाम इजरायली दूतावास के पास हुए विस्फोट के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रह रहे इरानियों से पूछताछ कर रही है. जिन विदेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है, उनमें खासतौर पर वे लोग शामिल हैं, जिनका वीजा समाप्त हो गया है.

  • Delhi: A team of National Security Guard (NSG) visits the explosion site near the Israel Embassy to examine characteristics of explosives used.

    A low-intensity explosion occurred near the Embassy yesterday. pic.twitter.com/RbY3W30J0f

    — ANI (@ANI) January 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जैश-ए-उल-हिन्द ने एक पोस्ट में धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा है कि उसे इस बात पर गर्व है और भविष्य में ऐसे और बड़े धमाके होंगे. स्पेशल सेल इस बात की जांच कर रही है कि इनके दावों में सच्चाई है या केवल गुमराह करने के लिए यह फैलाया जा रहा है.

Last Updated : Jan 30, 2021, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.