ETV Bharat / state

NSD में डिप्लोमा प्रस्तुति का प्रदर्शन, छात्रों द्वारा तैयार किये गए हैं शो - play

साहित्यिक नाटक के प्रेमियों के लिए खुश खबरी है. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र डिप्लोमा प्रस्तुति का प्रदर्शन करने जा रहे हैं. ये शो बेहद ही दिलचस्प होगा. सभी विद्यार्थी शो को लेकर उत्साहित हैं.

NSD में डिप्लोमा प्रस्तुति का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 5:55 PM IST

Updated : Jul 17, 2019, 9:56 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र डिप्लोमा प्रस्तुति का प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए जो छात्र पिछले 3 सालों से एनएसडी में थिएटर और एक्टिंग सीख रहे हैं, वो अब स्वयं एक पूरा शो तैयार करेंगे.

छात्र ही करेंगे अभिनय
इसमें एक डायरेक्टर, एक्टर, डिजाइनर समेत प्रोड्यूसर आदि की भूमिका छात्र स्वयं निभाएंगे.

जिस प्रकार से एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट पूरा शो तैयार करता है ठीक उसी तरह जो छात्र अब तक चीजों को सीखते आ रहे थे, अब वो खुद तैयार कर इसे अपने सीनियर टीचरों और आम लोगों के सामने पेश करेंगे.

एनएसडी के प्रोडक्शन अधिकारी पराग शरमाह

छात्र करेंगे पूरे शो को तैयार
एनएसडी के प्रोडक्शन अधिकारी पराग शरमाह ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि एनएसडी में छात्रों को 3 साल का कोर्स कराया जाता है और तीसरे साल के अंत में छात्रों को एक शो तैयार करना होता है.

प्रोडक्शन डिजाइनर और एक्टिंग का प्रति एक छात्र एक शो तैयार करता है. इस साल इसमें 8 शो तैयार किए गए हैं जो 8 छात्रों ने मिलकर किए हैं.

22 से 29 जुलाई तक आयोजित हो रहे हैं शो
प्रोडक्शन अधिकारी ने बताया कि ये सभी छात्रों द्वारा तैयार किए गए शो को एक्सपर्ट और तमाम अधिकारियों को दिखाया जाएगा. साथ ही इसके आधार पर ही छात्रों की मार्किंग की जाती है. इसके बाद इन सभी शो को एक फेस्टिवल के रूप में जनता के लिए प्रस्तुत किया जाता है.
यही प्रस्तुति 22 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक एनएसडी में आयोजित हो रही है.

एनएसडी से ही मिलेंगे एंट्री पास
प्रोडक्शन अधिकारी ने बताया कि इन सभी शो की प्रस्तुति 22 जुलाई से एनएसडी में की जाएगी, जिसमें 8 शो आम लोगों के लिए प्रस्तुत किए गए हैं. इसमें अलग-अलग विषयों पर ये शो दिखाए जाएंगे, जिसके लिए आम लोग एनएसडी से 2 घंटे पहले जाकर एंट्री पास ले सकते हैं.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र डिप्लोमा प्रस्तुति का प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए जो छात्र पिछले 3 सालों से एनएसडी में थिएटर और एक्टिंग सीख रहे हैं, वो अब स्वयं एक पूरा शो तैयार करेंगे.

छात्र ही करेंगे अभिनय
इसमें एक डायरेक्टर, एक्टर, डिजाइनर समेत प्रोड्यूसर आदि की भूमिका छात्र स्वयं निभाएंगे.

जिस प्रकार से एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट पूरा शो तैयार करता है ठीक उसी तरह जो छात्र अब तक चीजों को सीखते आ रहे थे, अब वो खुद तैयार कर इसे अपने सीनियर टीचरों और आम लोगों के सामने पेश करेंगे.

एनएसडी के प्रोडक्शन अधिकारी पराग शरमाह

छात्र करेंगे पूरे शो को तैयार
एनएसडी के प्रोडक्शन अधिकारी पराग शरमाह ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि एनएसडी में छात्रों को 3 साल का कोर्स कराया जाता है और तीसरे साल के अंत में छात्रों को एक शो तैयार करना होता है.

प्रोडक्शन डिजाइनर और एक्टिंग का प्रति एक छात्र एक शो तैयार करता है. इस साल इसमें 8 शो तैयार किए गए हैं जो 8 छात्रों ने मिलकर किए हैं.

22 से 29 जुलाई तक आयोजित हो रहे हैं शो
प्रोडक्शन अधिकारी ने बताया कि ये सभी छात्रों द्वारा तैयार किए गए शो को एक्सपर्ट और तमाम अधिकारियों को दिखाया जाएगा. साथ ही इसके आधार पर ही छात्रों की मार्किंग की जाती है. इसके बाद इन सभी शो को एक फेस्टिवल के रूप में जनता के लिए प्रस्तुत किया जाता है.
यही प्रस्तुति 22 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक एनएसडी में आयोजित हो रही है.

एनएसडी से ही मिलेंगे एंट्री पास
प्रोडक्शन अधिकारी ने बताया कि इन सभी शो की प्रस्तुति 22 जुलाई से एनएसडी में की जाएगी, जिसमें 8 शो आम लोगों के लिए प्रस्तुत किए गए हैं. इसमें अलग-अलग विषयों पर ये शो दिखाए जाएंगे, जिसके लिए आम लोग एनएसडी से 2 घंटे पहले जाकर एंट्री पास ले सकते हैं.

Intro:राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों द्वारा डिप्लोमा प्रस्तुति का प्रदर्शन किया जा रहा है इसके लिए जो छात्र पिछले 3 सालों से एनएसजी में थिएटर और एक्टिंग सीख रहे हैं वह अब स्वयं एक पूरा शो तैयार करेंगे, जिसमें एक डायरेक्टर, एक्टर, डिजाइनर समेत प्रड्यूसर आदि की भूमिका और छात्र स्वयं निभाएंगे इन शो की खास बात इसलिए भी है क्योंकि इन्हें एक छात्र द्वारा ही तैयार किया जा रहा है जिस प्रकार से एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट पूरा शो तैयार करता है ठीक उसी तरह जो छात्र अब तक चीजों को सीखते आ रहे थे अब वह खुद को तैयार कर इसे अपने सीनियर टीचरों और आम लोगों के सामने पेश करेंगे.


Body:छात्रों द्वारा तैयार किए गए हैं शो
इस विषय पर हमने एनएसडी के प्रोडक्शन अधिकारी पराग शरमाह से बात की जिन्होंने बताया कि एनएसडी में छात्रों को 3 साल का कोर्स कराया जाता है और तीसरे साल के अंत में छात्रों को एक शो तैयार करना होता है प्रोडक्शन डिजाइनर और एक्टिंग का प्रति एक छात्र एक शो तैयार करता है इस साल इसमें 8 शो तैयार किए गए हैं जो 8 छात्रों ने मिलकर किए हैं

22 से 29 जुलाई तक आयोजित हो रहे हैं शो
प्रोडक्शन अधिकारी ने बताया यह सभी छात्रों द्वारा तैयार किए गए शो को एक्सपर्ट और तमाम अधिकारियों को दिखाया जायगा और इसके आधार पर ही छात्रों की मार्किंग की जाती है इसके बाद इन सभी शो को एक फेस्टिवल के रूप में जनता के लिए प्रस्तुत किया जाता है और यही प्रस्तुति 22 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक एनएसडी में आयोजित हो रही है.


Conclusion:एनएसडी से ही मिलेंगे एंट्री पास
प्रोडक्शन अधिकारी ने बताया कि यह सभी शो की प्रस्तुति 22 जुलाई से एनएसजी में की जाएगी जिसमें कि 8 शो आम लोगों के लिए प्रस्तुत किए गए हैं, जिसमें अलग-अलग विषयों पर यह शो दिखाए जाएंगे, जिसके लिए आम लोग एनएसडी से 2 घंटे पहले जाकर एंट्री पास लें सकते हैं
Last Updated : Jul 17, 2019, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.