नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के बैरिकेडिंग में अब स्वच्छता का मैसेज दिखेगा साथ ही रोड सेफ्टी के मैसेज भी नए बैरिकेडिंग पर देखने को मिलेंगे. ONGC और मानव कल्याण प्रतिष्ठान एनजीओ ने एक सार्थक प्रयास किया है.
इन दोनों संस्थानों ने दिल्ली पुलिस को 150 बैरिकेडिंग दिए हैं. जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने की बात कहीं गई है. वहीं रोड सेफ्टी को लेकर कई सारे मैसेज और कार्टून बनाकर दिए गये हैं.
दिल्ली पुलिस को मिली नई बेरी कटिंग पर स्वच्छता को लेकर कई सारे मैसेज लिखे गए हैं. सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल को नहीं करने की बातें कही गई है. साथ है सड़कों पर वाहन चलाते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इन सभी बातों का जिक्र इन बैरिकेडिंग पर है.
सार्थक प्रयास के लिए दिल्ली पुलिस भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रही है फिलहाल 150 बैरिकेडिंग वसंत कुंज नॉर्थ थाने में दिया गये हैं. यह संस्थाएं इस कार्य को पूरी दिल्ली के हर थाने में इसका इस्तेमाल करेगी.
उद्देश्य साफ है एक प्रेजेंटेशन के द्वारा दिखाया गया की सिंगल यूज़ प्लास्टिक ना सिर्फ इंसानों के लिए बल्कि जानवरों के लिए भी काफी खतरनाक है. साथ ही सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का पालन करना कितना जरूरी होता है. इस तरह के तस्वीरों और संदेशों से जाहिर है लोगों में जागरूकता अच्छे तरीके से बढ़ेगी