ETV Bharat / state

उत्तर रेलवे ने कोहरे के चलते 40 और ट्रेनों का संचालन तीन माह के लिए रद्द किया, देखें सूची - Train Canceled List Due to fog

Train Canceled List Due to fog: उत्तर रेलवे ने कोहरे के दौरान रेल यात्रा में लगने वाले अतिरिक्त समय को ध्यान में रखते हुए 40 और ट्रेनों का संचालन तीन माह के लिए रद्द किया है. इससे पहले उत्तर रेलवे की ओर से 62 ट्रेनों का संचालन 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक के लिए रद्द किया गया था.

40 और ट्रेनों का संचालन तीन माह के लिए रद्द
40 और ट्रेनों का संचालन तीन माह के लिए रद्द
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2023, 10:53 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर भारत में सर्दियों के मौसम में कोहरा लोगों के लिए समस्या बन रहा है. उत्तर रेलवे ने मौसम विभाग के पूर्वानुमानों और कोहरे के कारण 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक 40 ट्रेनों का संचालन रद्द किया है. इन ट्रेनों का का संचालन न होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि जिस रूट पर ज्यादा ट्रेनें हैं उन रूट की ट्रेनों को रद्द किया गया है, ताकि यात्री वैकल्पिक ट्रेनों से गंतव्य तक पहुंच सकें.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता है. कोहरे के कारण कम दृश्यता में ट्रेनों की रफ्तार थम जाती है. रफ्तार बढ़ाने से हादसे का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में ट्रेनों की रफ्तार कम रखी जाती है. इससे जिस रूट पर ज्यादा ट्रेनें होती है. उनपर ट्रेनों की रफ्तार कम होने से बहुत सी ट्रेनें प्रभावित हो जाती है. ऐसे में जिस रूट पर ज्यादा ट्रेनें हैं कोहरे के दौरान परिचालन को सामान्य रखने के लिए ट्रेनों को रद्द किया गया है. नियमित चलने वाली ट्रेनों को सप्ताह में कुछ दिन के लिए रद्द किया गया है.

उत्तर रेलवे ने कोहरे के चलते 40 और ट्रेनों का संचालन तीन माह के लिए रद्द किया
उत्तर रेलवे ने कोहरे के चलते 40 और ट्रेनों का संचालन तीन माह के लिए रद्द किया

बता दें, इससे पहले उत्तर रेलवे की ओर से 62 ट्रेनों का संचालन 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक के लिए पहले रद्द किया गया था. अब 40 और ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है. अब तक कुल 100 से अधिक ट्रेनों के रद्द किया गया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अभी और ट्रेनों का संचालन रद्द किया जा सकता है. दिल्ली से लखनऊ, गोरखपुर, पटना और दिल्ली से जलंधर, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य रूट पर कोहरे के कारण ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होती हैं.

उत्तर रेलवे ने कोहरे के चलते 40 और ट्रेनों का संचालन तीन माह के लिए रद्द किया
उत्तर रेलवे ने कोहरे के चलते 40 और ट्रेनों का संचालन तीन माह के लिए रद्द किया

अभी रेलवे ने दिल्ली शामली, दिल्ली–जिंद, गाजियाबाद नई दिल्ली, नई दिल्ली-कोसी कला, दिल्ली–सराय रोहिल्ला, नई दिल्ली–सकूर बस्ती, कुरुक्षेत्र अंबाला कैंट, लखनऊ–बालामऊ, शाहजहांपुर-सीतापुर समेत अन्य रूट की ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है.

नई दिल्ली: उत्तर भारत में सर्दियों के मौसम में कोहरा लोगों के लिए समस्या बन रहा है. उत्तर रेलवे ने मौसम विभाग के पूर्वानुमानों और कोहरे के कारण 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक 40 ट्रेनों का संचालन रद्द किया है. इन ट्रेनों का का संचालन न होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि जिस रूट पर ज्यादा ट्रेनें हैं उन रूट की ट्रेनों को रद्द किया गया है, ताकि यात्री वैकल्पिक ट्रेनों से गंतव्य तक पहुंच सकें.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता है. कोहरे के कारण कम दृश्यता में ट्रेनों की रफ्तार थम जाती है. रफ्तार बढ़ाने से हादसे का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में ट्रेनों की रफ्तार कम रखी जाती है. इससे जिस रूट पर ज्यादा ट्रेनें होती है. उनपर ट्रेनों की रफ्तार कम होने से बहुत सी ट्रेनें प्रभावित हो जाती है. ऐसे में जिस रूट पर ज्यादा ट्रेनें हैं कोहरे के दौरान परिचालन को सामान्य रखने के लिए ट्रेनों को रद्द किया गया है. नियमित चलने वाली ट्रेनों को सप्ताह में कुछ दिन के लिए रद्द किया गया है.

उत्तर रेलवे ने कोहरे के चलते 40 और ट्रेनों का संचालन तीन माह के लिए रद्द किया
उत्तर रेलवे ने कोहरे के चलते 40 और ट्रेनों का संचालन तीन माह के लिए रद्द किया

बता दें, इससे पहले उत्तर रेलवे की ओर से 62 ट्रेनों का संचालन 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक के लिए पहले रद्द किया गया था. अब 40 और ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है. अब तक कुल 100 से अधिक ट्रेनों के रद्द किया गया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अभी और ट्रेनों का संचालन रद्द किया जा सकता है. दिल्ली से लखनऊ, गोरखपुर, पटना और दिल्ली से जलंधर, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य रूट पर कोहरे के कारण ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होती हैं.

उत्तर रेलवे ने कोहरे के चलते 40 और ट्रेनों का संचालन तीन माह के लिए रद्द किया
उत्तर रेलवे ने कोहरे के चलते 40 और ट्रेनों का संचालन तीन माह के लिए रद्द किया

अभी रेलवे ने दिल्ली शामली, दिल्ली–जिंद, गाजियाबाद नई दिल्ली, नई दिल्ली-कोसी कला, दिल्ली–सराय रोहिल्ला, नई दिल्ली–सकूर बस्ती, कुरुक्षेत्र अंबाला कैंट, लखनऊ–बालामऊ, शाहजहांपुर-सीतापुर समेत अन्य रूट की ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.